CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
741. विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक अध्यापक के रूप में आप ?
- (A) आकर्षक वस्त्र में मुख्य अतिथि का ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे
- (B) सक्रिय सहयोग देंगे
- (C) दर्शक बनकर कार्यक्रम का आनन्द लेंगे
- (D) उस दिन अवकाश लेंगे
742. आपके विचार से विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का प्रबन्ध करना आवश्यक होता है क्योंंकि इससे ?
- (A) छात्रों को कुछ दिनों विद्यालय नहीं आना पड़ता
- (B) अभिभावक प्रसन्न होते हैं
- (C) छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है
- (D) अध्यापक कुछ दिनों तक कक्षा-शिक्षण से मुक्त रहते हैं
743. विद्यालयों में योग-शिक्षा के संदर्भ में आपका विचार है कि ?
- (A) इससे छात्रों का मन-मस्तिष्क सबल होगा
- (B) इससे छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा
- (C) यह मनोरंजन का साधन है
- (D) कोई लाभ नहीं होगा
744. कक्षा में पाठ पढाते समय अचानक कोई छात्र प्रश्न पूछता है जो उस समय उस प्रसंग से मेल नहीं खाता है, तो आप ?
- (A) पाठ समाप्त होने के बाद समाधान करेंगे
- (B) असमय प्रश्न पूछने के लिए छात्र को डाटेंगे
- (C) उसी समय छात्र की शंका-समस्या का समाधान करेंगे
- (D) कोई उत्तर नहीं देंगे
745. फीस के दिन आपकी कक्षा का कोई छात्र फीस लाना भूल गया है, तो आप ?
- (A) दूसरे फीस दिवस पर फीस लाने को कहेंगे
- (B) अभिभावक के पास शिकायत भेजेंगे
- (C) उसे फीस लेने के लिए घर भेजेंगे
- (D) अगर संभव हो तो उसकी स्वयं जमा कर देंगे
746. आपके विद्यालय में कुछ शिक्षक एक विशेष वर्ग के छात्रों के प्रति परीक्षा में अधिक उदारता का व्यवहार करते हैं, ऎसी स्थिति में आपका उत्तरदायित्व होगा ?
- (A) प्रधानाचार्य से सलाह मशविरा करें
- (B) जैसा वे शिक्षक चाहें वैसा करें
- (C) अपने स्तर पर सभी छात्रों का समान रूप से ध्यान रखें
- (D) किसी से कोई मतलब न रखें
747. यदि कहीं राजनैतिक बहस हो रही है, तो आप ?
- (A) एक पक्ष की मदद करेंगे
- (B) उसमें सक्रिय भाग लेंगे
- (C) उधर ध्यान नहीं देंगे
- (D) सुनेंगे और आनंद लेंगे
748. आजकल विद्यालयों में योग-प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देना आपके विचार से है ?
- (A) अध्यापकों पर बोझ
- (B) समय की बरबादी
- (C) एक अच्छा प्रयास
- (D) छात्रों पर अतिरिक्त भार
749. मेरी रुचियों का समूह है ?
- (A) मिठाई बनाना, फुटबाॅल खेलना, जादू दिखाना
- (B) डाक टिकट संग्रह, उपन्यास पढना, मशीनें ठीक करना
- (C) फिल्म देखना, पतंग उड़ाना, कपड़े सीना
- (D) ऎतिहासिक स्थलों का भ्रमण, गृह वाटिका लगाना, नयी पुस्तकों का अध्ययन करना
750. विकलांगों की शिक्षा भी सामान्य बच्चों के साथ होनी चाहिए, क्योंकि ?
- (A) उनके लिए अलग व्यवस्था संभव नहीं हो सकती
- (B) वे सहानुभूति के पात्र हैं
- (C) उनमें सामान्य जीवन जीने का साहस आता है
- (D) वे किस्मत के मारे हैं
0 Comments