CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
751. विभिन्न प्रकार के शिविरों जैसे-एन.एस.एस. स्काउटिंग के आयोजन के सम्बन्ध में आपका विचार है कि ?
- (A) सहयोग और श्रम में आस्था उत्पन्न होती है
- (B) शिक्षण कार्य पर बुरा असर पड़ता है
- (C) व्यक्तित्व का विकास होता है
- (D) इनमें कोई लाभ नहीं होता
752. आपके विचार में विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का प्रबन्ध करना इसलिए आवश्यक होता है, क्योंकि इससे ?
- (A) छात्रों को कुछ दिनॊं तक विद्यालय नहीं आना पड़ना
- (B) छात्र और अभिभावक प्रसन्न होते हैं
- (C) अध्यापक कुछ दिनों तक कक्षा शिक्षण से मुक्त रहते हैं
- (D) छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है
753. “जो धन और सम्पन्नता चाहते हैं बेहतर है कि वे अध्यापक न बनें” आपकी इस सन्दर्भ में क्या राय है?
- (A) सामान्यतः ऎसा ही होता है
- (B) बिल्कुल सही
- (C) आंशिक रूप से सही
- (D) बिल्कुल गलत
754. बालिकाओं की शिक्षा आपके विचार में इसलिए आवश्यक है, क्योंकि ?
- (A) बालिकाओं की शिक्षा से भविष्य में पूरा घर शिक्षित होता है
- (B) वे भी पढ लिखकर नौकरी कर सकें
- (C) बालक-बालिका समान हैं
- (D) अशिक्षा दूर हो सके
755. यदि आपकी कक्षा का एक छात्र कुछ हकलाने के कारण झेंपता है, तो आप ?
- (A) उसके हकलाने पर टोकेंगे
- (B) सामान्य छात्रों की तरह उस पर ध्यान देंगे
- (C) स्पष्ट बोलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
- (D) उसकी ओर कोई ध्यान नहीं देंगे
756. विकलांगों को सामान्य शिक्षा व्यवस्था में शिक्षित करना चाहिए, क्योंकि ?
- (A) उनकी शारीरिक कमजोरी, मानसिक कमजोरी को बढाती है
- (B) वे सहानुभूति के पात्र हैं
- (C) उन्हें समान्य जीवन में अपने आपको समायोजित करना है
- (D) उन्हें भी शिक्षित करना आवश्यक है
757. आधुनिक समय में बढते हुए औद्योगीकरण और मशीनी जीवन ने प्रदूषण की समस्या को विकराल रूप दे दिया है इससे निपटने के लिए विद्यालयों में ?
- (A) छात्रों में प्रदूषण रोकने के लिए सक्रिय सहयोग की चेतना जागृत कराई जाए
- (B) छात्रों को संगठित करके बागवानी कराई जाए
- (C) छात्रों को प्रदूषण निवारण पर भाषण दिये जाए
- (D) विद्वानों की गोष्ठी की जाये
758. आपके विचार से विकलांगो की शिक्षा पर ध्यान देना इसलिए आवश्यक है क्योंकि ?
- (A) उनके शिक्षित होने से उनमें हीन भावना नहीं आयेगी
- (B) वे दया के पात्र हैं
- (C) वे दूसरों की तरह भाग्यवान नहीं है
- (D) उन्हें सामान्य जीवन जीने योग्य बनाना चाहिए
759. आज के छोटे बच्चों के कंधों पर ही कल देश का दायित्व होगा, इसका अर्थ है ?
- (A) बच्चों के समुचित विकास पर ध्यान देना चाहिए
- (B) बच्चों का कंधा मजबूत करना चाहिए
- (C) बच्चों को स्कूलों में शारीरिक प्रशिक्षण देना चाहिए
- (D) बच्चों पर भार कम से कम रखना चाहिए
760. भारत में शिक्षा का उत्तरदायित्व है ?
- (A) केन्द्रीय सरकार का
- (B) राज्य सरकार का
- (C) दोनों का
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments