CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

761. अतिक्रियाशील विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि ?

  • (A) उनके लिए विशेष अध्यापक हो
  • (B) कक्षा में उनपर अधिक ध्यान दिया जाए
  • (C) उनके लिए अलग कक्षा हो
  • (D) उनके लिए विशेष पाठयक्रम हो

762. बच्चों से किसी पूछे गए प्रश्न का उत्तर निकलवाने के लिए किसी जाँचात्मक प्रश्न का गुण निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं हो सकता है?

  • (A) वाक्य में दो ऋणात्मक शब्दों का उपयोग
  • (B) स्पष्ट अभिप्राय
  • (C) जिसमें संदर्भ की आवश्यकता न हो
  • (D) निश्चित उत्तर का होना

763. शारीरिक विकलांगता के शिकार बालकों की शिक्षा है ?

  • (A) एक यांत्रिक प्रयास, जो उनके व्यावहारिक जीवन की सीमाओं से समायोजित नही
  • (B) एक व्यर्थ प्रयास, जिसका ऎसे छात्रों को कोई लाभ नहीं होता है
  • (C) एक नारा मात्र, जो उनके प्रति सहानुभूति प्रदर्शन का एक ढंग है
  • (D) एक सामाजिक दायित्व, जो संवैधानिक नियमों की पूर्ति में भी साधक है

764. एक विद्यार्थी बार-बार कक्षा में फेल हो रहा है, तो आपकी उसके प्रति क्या प्रतिक्रिया होगी?

  • (A) आप उसके फेल होने के कारणॊं का अनुमान लगाएगे तथा उनका निदान करने का प्रयास करेंगे
  • (B) आप उक्त विद्यार्थी का मजाक बनाएगें
  • (C) आप उसे घर में बैठकर किसी व्यवसाय से जुड़ने की सलाह देंगे
  • (D) आप उनका मनोबल बढाएंगे

765. आप विद्यालय में रिक्त कालांश में क्या कार्य करना पसंद करेंगे?

  • (A) कैण्टीन में अन्य साथी अध्यापकों के साथ चाय पीने चले जाएंगे
  • (B) पुस्तकालय में जाकर शैक्षिक पत्र-पत्रिकाएं पढेंगे
  • (C) छात्रों के गृह कार्य की जाँच का कार्य निपटाएं
  • (D) स्टाफ रूम में विश्राम करेंगे

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *