CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

141. समन्वित शिक्षा की सफलता निर्भर करता है ?

  • (A) शिक्षकों में अभिवृत्तिगत परिवर्तन पर
  • (B) समुदाय के समर्थन पर
  • (C) पाठ्यपुस्तकों की उत्कृष्टता पर
  • (D) शिक्षण अधिगम वस्तु की गुणवत्ता पर

142. बच्चों में संवेगात्मक समायोजना प्रभावी होता है ?

  • (A) कक्षा शिक्षण में
  • (B) व्यक्तित्व निर्माण में
  • (C) अनुशाशन में
  • (D) ये सभी

143. निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है ?

  • (A) मुख्य धारा में डालकर
  • (B) समावेशित शिक्षा द्वारा
  • (C) समाकलन द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

144. शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है ?

  • (A) छात्रों को अनुशासित करना
  • (B) समाज सुधर करना
  • (C) छात्रों को गुरुभक्त बनाना
  • (D) बालकों की अंतनर्हित शक्तियों का विकास करना

145. विद्यालयों में बढ़ती अनुशासनहीनता का मुख्य कारण है ?

  • (A) अभिभावकों का हस्तक्षेप
  • (B) राजनैतिक हस्तक्षेप
  • (C) सही मार्गदर्शन का अभाव
  • (D) छात्र संघ का प्रभाव

146. छात्र के व्यावसायिक चयन पर माता-पिता का प्रभाव भी पड़ता है ?

  • (A) उनके व्यवहार का
  • (B) समाज में उनके पद का
  • (C) उनकी शिक्षा का
  • (D) उनकी आदतों का

147. बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा किसमें दिखती है ?

  • (A) उनकी उपलब्धियों पर उन्हें अंक देकर
  • (B) कक्षा में विचार-विमर्श द्वारा
  • (C) चित्रकारी व रंग भरने से
  • (D) अलग हटकर सोचने की क्षमता

148. छात्रों द्वारा छात्रसंघ के चुनाव कराने का दबाव पड़ने पर प्राचार्य के रूप में आप करेंगें ?

  • (A) तटस्थ रहेंगे
  • (B) चुनाव नहीं होने देंगें
  • (C) उनकी समस्याओं को जान कर समाधान का प्रयास करेंगें
  • (D) इनमें से कोई नहीं

149. यदि शिक्षा को व्यवसायोन्मुखी बनाया जा सके, तो ?

  • (A) बेरोजगारी में कमी होगी
  • (B) छात्रों में अध्ययन के प्रति रूचि में वृद्धि होगी
  • (C) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा
  • (D) समय और धन का सदुपयोग होगा

150. खेल समूहों से बालक सीखते हैं ?

  • (A) सहयोग
  • (B) प्रतियोगिता
  • (C) संघर्ष
  • (D) ये सभी

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *