CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
351. व्यक्ति की मूल प्रवृत्ति से संबंधित रूचि कहलाती रूचि कहलाती है ?
- (A) जन्मजात रूचि
- (B) शैक्षिक रूचि
- (C) अर्जित रूचि
- (D) उपरोक्त सभी
352. चरित्र को निश्चित करने वाला महत्वपूर्ण कारक है ?
- (A) सामाजिक कारक
- (B) शारीरिक कारक
- (C) मानसिक कारक
- (D) मनोरंजन संबंधी कारक
353. बालक का शरीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेगात्मक विकास किस अवस्था में पूर्णता को प्राप्त होता है ?
- (A) शैशवावस्था
- (B) किशोरावस्था
- (C) बाल्यावस्था
- (D) युवावस्था
354. जिस आयु में बालक की मानसिक योग्यता का लगभग पूर्ण विकास हो जाता है, वह है ?
- (A) 14 वर्ष
- (B) 11 वर्ष
- (C) 9 वर्ष
- (D) 6 वर्ष
355. व्यक्तिगत भिन्नता होती है ?
- (A) शारीरिक
- (B) बौद्धिक
- (C) व्यक्तित्त्व संबंधी
- (D) उपरोक्त सभी
356. रक्त प्रधान व्यक्ति ?
- (A) क्रियाशील होते हैं
- (B) प्रसन्नचित्त होते हैं
- (C) चंचल होते हैं
- (D) उपरोक्त सभी
357. व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले तत्व हैं ?
- (A) वातावरण
- (B) वंशानुक्रम
- (C) वंशानुक्रम तथा वातावरण
- (D) उपरोक्त सभी
358. शिशुओं के लिए शिशुशाला में आवश्यक है ?
- (A) कहानियां सुनाना
- (B) सामान्य ज्ञान देना
- (C) खेल के अवसर प्रदान करना
- (D) भाषा पढ़ाना
359. पहली कक्षा में बच्चे शोर कर रहे हैं उन्हें शांत करने के लिए ?
- (A) कुछ नहीं करेंगे
- (B) डांट देंगे
- (C) मैदान में जाकर खेलने को कहेंगे
- (D) कहानी सुनायेंगे
360. कक्षा में छात्रों को अनुशासित करने का सबसे प्रभावी उपाय है ?
- (A) भरपूर मनोरंजन
- (B) वांछित दण्ड
- (C) कुशल अध्यापन
- (D) कुशल नियंत्रण
0 Comments