CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

381. लक्ष्य प्राप्ति में सूझ का महत्व माना है ?

  • (A) गैरिसन ने
  • (B) स्किनर ने
  • (C) ड्रेवर ने
  • (D) मैक्डूगल ने

382. सिखने की प्रक्रिया की एक प्रमुख विशेषता पठार है, यह कथन है ?

  • (A) सोरेन्सन का
  • (B) नाइट का
  • (C) रैक्स का
  • (D) रौस का

383. निम्न में से निर्देशन दिया जा सकता है ?

  • (A) अध्यापक को
  • (B) छात्रों को
  • (C) डॉक्टर को
  • (D) उपरोक्त सभी को

384. कक्षा-शिक्षण में जो सबसे महत्वपूर्ण प्रभाव है, वह दूसरों के साथ अंतःक्रिया करना है, उक्त कथन है ?

  • (A) ट्रो का
  • (B) बर्ट का
  • (C) रिट का
  • (D) वुडवर्थ को

385. निम्न में से मित्र के वरण में प्रभाव डालने वाला तत्व है ?

  • (A) समीपता
  • (B) उम्र
  • (C) समानता
  • (D) उपरोक्त सभी

386. हैडफील्ड के अनुसार अपचार के कितने प्रकार होते हैं ?

  • (A) 4
  • (B) 6
  • (C) 8
  • (D) 5

387. प्रभावशाली बालक वे होते हैं जिनका नाड़ी संसथान श्रेष्ठ होता है, उक्त कथन है ?

  • (A) तयुकिंग का
  • (B) सम्पसन का
  • (C) दोनों का
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

388. मनोविश्लेषण पद्धति के प्रवर्त्तक हैं ?

  • (A) एडलर
  • (B) फ्राइडयुन्ग व एडलर
  • (C) फ्राइडयुन्ग
  • (D) कार्ल रोज

389. मंदगति से सीखने वाले बालकों की शिक्षा के लिए क्या कदम उठाना चाहिए ?

  • (A) विशेष कक्षा
  • (B) आवासीय विद्यालय
  • (C) विशेष विद्यालय
  • (D) उपरोक्त सभी

390. बाल अपराध का कारण दूषित वातावरण भी होता है, दूषित वातावरण से आशय है ?

  • (A) वैश्यालय
  • (B) जुआघर
  • (C) शराबखाना
  • (D) उपरोक्त सभी

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *