CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
411. शिक्षा का शाब्दिक अर्थ है ?
- (A) सामने लाना
- (B) पालन पोषण करना
- (C) नेतृत्व देना
- (D) इनमें से सभी
412. विकास एक प्रक्रिया है ?
- (A) निरंतर
- (B) खण्डित
- (C) अपूर्ण
- (D) पूर्ण
413. शिक्षक बालकों की पथ में रूचि उतपन्न कर सकता है ?
- (A) शिक्षा से
- (B) वृद्धि से
- (C) दंड से
- (D) संवेगों से
414. किस विधि में एक ही बालक का अध्ययन किया जाता है ?
- (A) लम्बात्मक विधि
- (B) क्षैतिज विधि
- (C) प्रयोगात्मक विधि
- (D) सांख्यिकीय विधि
415. एक माता-पिता के अलग-अलग रंग की संतान होती है, इसका कारण है ?
- (A) रक्त
- (B) मौसम
- (C) जीव कोष
- (D) वंश
416. मूल्यांकन प्रत्यय है ?
- (A) विस्तृत
- (B) संकीर्ण
- (C) अतिसंकुचित
- (D) व्यापक
417. सीखने के अन्तर्दृष्टि सिद्धांत को किसने बढ़ावा दिया ?
- (A) जीन पियाजे
- (B) पैवलॉव
- (C) गेस्टाल्ट सिद्धांतवादी
- (D) वाइगोत्स्की
418. अल्प वयस्क बच्चों के अधिगम प्रक्रम में अभिभावकों की भूमिका होनी चाहिए ?
- (A) अग्र सक्रिय
- (B) निषेधात्मक
- (C) उदासीन
- (D) संवेदनात्मक
419. सीखना प्रभावित होता है ?
- (A) मन
- (B) प्रेरणा
- (C) वृद्धि
- (D) आत्मा
420. शिक्षा मनोविज्ञान जरूरी है ?
- (A) छात्र के लिए
- (B) शिक्षण के लिए
- (C) अभिभावक के लिए
- (D) सभी के लिए
0 Comments