CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

581. बच्चों को गृह कार्य देने का उद्देश्य होता है ?

  • (A) विद्यालय के नाम को उठाना
  • (B) उन्हें घर पर खेलने से रोकना
  • (C) उन्हें अध्ययन में नियमित बनाना
  • (D) उनके अभिभावकों को प्रभावित करना

582. आजकल छात्रों के मूल्यांकन हेतु विद्यालयों में निबन्धात्मक प्रश्नों के स्थान पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का प्रयोग अधिक से अधिक किया जा रहा है, क्योंकि इसमें ?

  • (A) ज्यादा पाठयक्रम कवर किया जा सकता है
  • (B) कम लिखना पड़ता है
  • (C) जांचना आसान होता है
  • (D) कागज कम खर्च होता है

583. हमारी वर्तमान शिक्षा प्रणाली शिक्षित बेरोजगार बढाने वाली प्रणाली है, क्योंकि ?

  • (A) शिक्षा व्यवसायोन्मुखी नहीं है
  • (B) शिक्षा से मात्र सैद्धान्तिक ज्ञान ही दिया जा सकता है
  • (C) शिक्षा लार्ड मेकाले की नीतियों पर आधारित है
  • (D) उपरोक्त सभी

584. विद्यार्थीयों के सीखने की कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है ?

  • (A) कारणॊं को जानकर और उसके अनुसार योजना बनाकर
  • (B) अधिक सुविधाएं प्रदान करके
  • (C) अधिक अभ्यास कराकर
  • (D) अधिक समय देकर

585. बाल मनोविज्ञान का ज्ञान एक प्राथमिक शिक्षक के लिए आवश्यक है क्योंकि इससे ?

  • (A) बच्चों के व्यवहार को समझने में सहायता मिलती है
  • (B) बच्चों को अनुशासित करने में सहायता मिलती है
  • (C) परीक्षाफल में सुधार होता है
  • (D) बच्चों को प्रेरित करने में सुविधा होती है

586. विद्यालयों में छात्रों को अनुशासित रखने के लिए आप ?

  • (A) स्वयं अनुशासन में रहेंगे
  • (B) छात्रों को अनुशासन पर अच्छी पुस्तकें पढने को कहेंगे
  • (C) अनुशासन पर लेख लिखवाएंगे
  • (D) अनुशासित छात्रों को पुरस्कृत करेंगे

587. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत नवोदय विद्यालयों की व्यवस्था क्यों की गई है?

  • (A) शहरी छात्रों के लिए
  • (B) इससे गांवों के बच्चों को अध्ययन करने का अवसर मिलेगा
  • (C) शहर और गांव के अच्छी योग्यता वाले छात्र अध्ययन कर सकेंगे
  • (D) शहर और गांव दोनों के बच्चे अध्ययन कर सकें

588. कुछ वर्षों बाद पाठ्य पुस्तकें बदल देनी चाहिए, क्योंकि

  • (A) सरकार प्रकाशक को आर्थिक लाभ होता है
  • (B) छात्रों को नई पुस्तकें अच्छी लगती है
  • (C) एक पुस्तक पढाते-पढाते शिक्षक ऊब जाता है
  • (D) ज्ञान में निरन्तर वृद्धि होती है

589. आप अध्यापन व्यवसाय अपनाना चाहते हैं क्योंकि

  • (A) शिक्षक रहते हुए आय के अतिरिक्त कार्य किए जा सकते हैं
  • (B) इससे अच्छा कोई दूसरा व्यवसाय आपकी नजर में नहीं है
  • (C) आपको शिक्षक का कार्य पसन्द है
  • (D) आपके खानदान में लोग शिक्षक रहे हैं

590. आज की शिक्षा प्रणाली शिक्षित बेरोजगारी बढाने वाली प्रणाली है, क्योकिं

  • (A) शिक्षा का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है
  • (B) शिक्षा से मात्र सैद्धान्तिक ज्ञान प्राप्त होता है
  • (C) व्यावसायिक प्रशिक्षण शिक्षा का अंग नहीं है
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *