Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

685. जीन क्रिया नियमन की ओपेरॉन धारणा किसने दिया था?

  • (A) जैक्वा एवं मोनो
  • (B) बीडिल एवं टैटम
  • (C) बी. एम. इंग्राम
  • (D) आर. डी. कार्नवर्ग

686. वर्तमान मानव का संभावित निकटतम सीधा प्रागैतिहासिक पूर्वज हो सकता है?

  • (A) जावा
  • (B) क्रो-मैगनान
  • (C) निएण्डरथल
  • (D) पेकिंग

687. जीवन की उत्पति किस महाकल्प में हुई थी?

  • (A) प्रोटीरोजोइक
  • (B) प्रीकैम्ब्रियन
  • (C) मीजोजोइक
  • (D) क्रैम्ब्रियन

688. किसी क्षेत्र विशेष में किसी जीव-जाति के सारे सदस्यों के जीन बनाते है, आबादी का?

  • (A) जीनोटाइप
  • (B) जीन पूल
  • (C) जीन प्रवाह
  • (D) फिनोटाइप

689. ‘उत्परिवर्तनवाद’ का प्रतिपादन किसने किया था?

  • (A) लैमार्क ने
  • (B) डार्विन ने
  • (C) डीब्रीज ने
  • (D) वैलेस ने

690. एक स्वरागित फसल है?

  • (A) धान
  • (B) मक्का
  • (C) रेड़ी
  • (D) बरसीम

691. जर्म-प्लाज्म का सिद्धांत किसने दिया था?

  • (A) लीवेन हॉक
  • (B) डार्विन
  • (C) बीजमैन
  • (D) स्प्लैंजानी

692. ओंकोजीन संबंधित है?

  • (A) पीलिया से
  • (B) तपेदिक से
  • (C) आंत्रज्वर से
  • (D) कर्क रोग से

693. तीव्रता एवं प्रयुक्ता के आधार पर निम्नलिखित में से कौनसा कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है?

  • (A) एल्कोहॉल
  • (B) तम्बाकू
  • (C) पराबैंगनी किरणें
  • (D) आयनीय विकिरण

694. यदि कोई मानवीय रोग विश्व के बृहत क्षेत्र में फैलता है, उसे क्या कहते है?

  • (A) एपिडेमिक
  • (B) पेंड़ेमिक
  • (C) एपिजूटिक
  • (D) एनडेमिक

695. निम्नलिखित में से किसका उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में किया जाता है?

  • (A) सोडियम- 24
  • (B) आयोडीन- 131
  • (C) फॉस्फोरस- 32
  • (D) कोबाल्ट- 60

696. EBOLA है एक?

  • (A) प्राणघातक विषाणु
  • (B) आतंकवादी संगठन
  • (C) AIDS परीक्षण
  • (D) इनमें से कोई नही

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *