Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
85. वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवक कहलाते हैं ?
- (A) जूफिलस
- (B) कोर्टीकोलस
- (C) कोप्रोफिलस
- (D) साक्सीकोलस
86. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते हैं ?
- (A) साक्सीकोलस
- (B) जूफिलस
- (C) टरीकोलस
- (D) कोप्रोफिलस
87. निम्न में से किसमें क्लोरोफिल नहीं होता है ?
- (A) कवक
- (B) शैवाल
- (C) ब्रायोफाइट्स
- (D) टैरिडोफाइट्स
88. खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है ?
- (A) परमेलिया
- (B) सेक्सटिलिस
- (C) सेक्सीकोल्स
- (D) इनमें से कोई नहीं
89. जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं ?
- (A) रोसेल
- (B) इन्डोकार्पन
- (C) परमेलिया
- (D) ये सभी
90. मिरगी की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त होती है ?
- (A) रोसेल
- (B) लेकोनेरा
- (C) इन्डोकार्पन
- (D) परमेलिया
91. बीजों की प्रकृति किसमें उत्पन्न हुई ?
- (A) कवक
- (B) शैवाल
- (C) टेरिडोफाइट्स
- (D) ब्रायोफाइट्स
92. एजोला है, एक ?
- (A) जलीय फर्न
- (B) कवक
- (C) शैवाल
- (D) लाइकेन
93. निम्नलिखित में से किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
- (A) यूरिया
- (B) एजोला
- (C) खोई
- (D) क्लास्ट्रीडियम
94. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाये जाते हैं ?
- (A) टेरिडोफाइट्स में
- (B) ब्रायोफाइट्स में
- (C) मनुष्य में
- (D) हाथियों में
95. किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है ?
- (A) जिम्नोस्पर्म
- (B) एन्जियोस्पर्म
- (C) टेरिडोफाइट्स
- (D) ब्रायोफाइट्स
96. सिल्विकल्चर वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसमें वर्णन होता है ?
- (A) वन के विकास का
- (B) सिलिसिफाईड पादपों का
- (C) कवको के संवर्धन
- (D) शैवालों के संवर्धन का
0 Comments