Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

457. घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप है ?

  • (A) चेन वाइपर
  • (B) किंग कोबरा
  • (C) करैत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

458. हाल ही में लुप्त हुआ जन्तु है ?

  • (A) ड्रेको
  • (B) मैमथ
  • (C) डायनोसॉर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

459. विषैली छिपकली है ?

  • (A) वैरेनस
  • (B) कैमीलियान
  • (C) हीलोडर्मा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

460. कौन-सा प्राणी सापों से लड़ता है ?

  • (A) नेवला
  • (B) गीदड़
  • (C) बाघ
  • (D) बन्दर

461. समुद्री सर्प को कहा जाता है ?

  • (A) कटल फिश
  • (B) सिल्वर फिश
  • (C) डेविल फिश
  • (D) हाइड्रो फिश

462. सर्प में मध्य कर्ण नहीं होता है, वे ध्वनि ग्रहण करते हैं ?

  • (A) जीभ से
  • (B) पैर से
  • (C) त्वचा से
  • (D) मुँह से

463. पक्षियों की हड्डियाँ होती है ?

  • (A) ठोस
  • (B) वातिल
  • (C) मजबूत
  • (D) मजबूत और ठोस

464. मधुमक्खी और कीड़ी किस वर्ग से संबंधित हैं ?

  • (A) कीट
  • (B) कीटाणु
  • (C) टीडा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

465. मेढक में फर्टीलाइजेशन की प्रकृति होती है ?

  • (A) बाह्य
  • (B) बाह्य व आन्तरिक दोनों
  • (C) ये दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

466. टिड्डी क्या होती है ?

  • (A) पक्षी
  • (B) कीड़ा
  • (C) रसायन
  • (D) रोग

467. रक्त में प्रति स्कंदक पदार्थ कौन-सा है ?

  • (A) हेपैरिन
  • (B) थ्राम्बिन
  • (C) ग्लोबिन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

468. निम्नलिखित में से किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है ?

  • (A) डायटम
  • (B) साइनोजीवाणु
  • (C) प्रोटोजोआ
  • (D) लाइकन

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *