Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

541. तितली की आँखें रात में क्यों चमकती है ?

  • (A) विशेष लेंस के कारण
  • (B) टेपिटम लुसिडम के कारण
  • (C) जीन प्रभाव के कारण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

542. अमरत्व का गुण पाया जाता है ?

  • (A) स्पंज
  • (B) ऑरीलिया
  • (C) हाइड्रा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

543. हाइड्रा का प्रचलन अंग है ?

  • (A) कूटपाद
  • (B) सीलिया
  • (C) टेन्टेकिल्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं

544. पावो क्रिस्टेशस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

  • (A) बाघ
  • (B) मोर
  • (C) मनुष्य
  • (D) मेढक

545. वह पक्षी जो अपने शत्रु से बचाव के लिए अपना सिर रेत में अन्दर कर लेता है ?

  • (A) सेंड पाइपर
  • (B) एमू
  • (C) शुतुरमुर्ग
  • (D) किवी

546. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं ?

  • (A) मत्स्य में
  • (B) स्तनी में
  • (C) सरीसृप में
  • (D) उभयचर में

547. निम्न में से किस जन्तु में अश्रुग्रन्थि नहीं होती है ?

  • (A) मनुष्य
  • (B) बैल
  • (C) कुत्ता
  • (D) घड़ियाल

548. सबसे विषैली मछली है ?

  • (A) पाषाण मछली
  • (B) समुद्री मछली
  • (C) आरा मछली
  • (D) विद्युत् मछली

549. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है ?

  • (A) सूर्य
  • (B) हवा
  • (C) समुद्र
  • (D) चन्द्रमा

550. पौधों की आन्तरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है ?

  • (A) आकारिकी
  • (B) औतिकी
  • (C) शारीरिकी
  • (D) वर्गिकी

551. खुजली का रोग स्केबीज का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

  • (A) जीवाणु
  • (B) प्रोटोजोआ
  • (C) सूक्ष्म कीट
  • (D) कवक

552. ‘एथलीट फुट’ नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है ?

  • (A) जीवाणु
  • (B) निमेटोड
  • (C) प्रोटोजोआ
  • (D) कवक

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *