Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

577. जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रन्थि से स्त्रावित होते हैं ?

  • (A) एड्रीनल
  • (B) पिट्यूटरी
  • (C) थाइरॉइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

578. कौन-सा हार्मोन लड़ो-उड़ो हार्मोन कहलाता है ?

  • (A) इन्सुलिन
  • (B) एड्रिनेलिन
  • (C) आक्सिटोसिन
  • (D) एस्ट्रोजेन

579. इन्सुलिन है एक प्रकार का ?

  • (A) नमक
  • (B) विटामिन
  • (C) एन्जाइम
  • (D) हार्मोन

580. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है ?

  • (A) एस्ट्रोजेन
  • (B) इन्सुलिन
  • (C) ऑक्सिन
  • (D) एण्ड्रोजेन

581. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि अश्रु स्त्रावित करती है ?

  • (A) लैक्रिमल
  • (B) अग्न्याशय
  • (C) अवटु
  • (D) पीयूष

582. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि वृद्धावस्था में लुप्त हो जाती है ?

  • (A) पीयूष
  • (B) थाइमस
  • (C) पैराथाइरॉइड
  • (D) थाइरॉइड

583. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि पीयूष ग्रन्थि से स्वतंत्र कार्य कर सकती है ?

  • (A) अवटु
  • (B) अधिवृक्क
  • (C) परावटु
  • (D) जनन ग्रन्थि

584. निम्नलिखित हार्मोन में किसमें आयोडीन होता है ?

  • (A) थाइरॉक्सिन
  • (B) एड्रीनेलिन
  • (C) इन्सुलिन
  • (D) टेस्टोस्टीरोन

585. पीनियल ग्रन्थि कहाँ स्थित होती हैं ?

  • (A) यकृत
  • (B) गर्भाशय
  • (C) गुर्दे
  • (D) मस्तिष्क

586. प्रथम परखनली शिशु का नाम था ?

  • (A) आस्था
  • (B) लुईस
  • (C) डॉली
  • (D) इन्दिरा

587. निम्नलिखित में से मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाली कौन-सी ग्रन्थि वाहिनी विहीन है ?

  • (A) यकृत
  • (B) गुर्दा
  • (C) अंतः स्त्रावी ग्रन्थि
  • (D) पसीने की ग्रन्थि

588. वाहिनी विहीन ग्रन्थियों के स्त्रवण को कहते हैं ?

  • (A) रस
  • (B) उत्सर्जन
  • (C) घोल
  • (D) हार्मोन

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *