Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

73. कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है क्या कहलाता है ?

  • (A) हैजा
  • (B) पेचिस
  • (C) मम्स
  • (D) हाइड्रोफोबिया

74. सार्स (S.A.R.S.) क्या है ?

  • (A) संचार प्रणाली
  • (B) विषाणु जनित रोग
  • (C) कवक जनित रोग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

75. खसरा निम्नलिखित संक्रमण के कारण होता है ?

  • (A) जीवाणु
  • (B) माइकोप्लाज्मा
  • (C) विषाणु
  • (D) शैवाल

76. आलू में मोजैक रोग का कारक तत्व है ?

  • (A) फफूंदी
  • (B) लाइकेन
  • (C) जीवाणु
  • (D) विषाणु

77. जन्तुओं में होने वाली ‘ फूट एण्ड माउथ ‘ रोग किसके कारण उत्पन्न होती है ?

  • (A) विषाणु
  • (B) प्रोटोजोआ
  • (C) जीवाणु
  • (D) ये सभी

78. शैवालों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?

  • (A) क्यूटिन
  • (B) काइटिन
  • (C) सुबेरिन
  • (D) सेल्यूलोज

79. केल्प प्राप्त होता है ?

  • (A) लाइकेंस से
  • (B) समुद्री शैवालों से
  • (C) जलीय शैवालों से
  • (D) शैवालों से

80. लाल सागर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

  • (A) माँस
  • (B) लाइकेन
  • (C) शैवाल
  • (D) जीवाणु

81. अगर-अगर किससे प्राप्त होता है ?

  • (A) शैवाल
  • (B) जीवाणु
  • (C) मॉंस
  • (D) कवक

82. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत कवकों का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है ?

  • (A) एग्रेस्टोलॉजी
  • (B) माइकोलॉजी
  • (C) फिनोलॉजी
  • (D) पोमोलॉजी

83. कवकों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?

  • (A) काइटिन व हेमीसेल्युलोज
  • (B) लिपिड्स
  • (C) प्रोटीन
  • (D) सेल्युलोज

84. सभी कवक सदैव होते हैं ?

  • (A) मृतोपजीवी
  • (B) परजीवी
  • (C) विविधपोषी
  • (D) स्वपोषी

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *