Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

157. लिटमस प्राप्त होता है ?

  • (A) जीवाणु से
  • (B) शैवाल से
  • (C) कवक से
  • (D) लाइकेन से

158. पौधों में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है ?

  • (A) फ्लोएम
  • (B) त्वचा
  • (C) जाइलम
  • (D) केशिका

159. भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है ?

  • (A) गुरुत्वीय जल
  • (B) आर्द्रताग्राही जल
  • (C) केशिका जल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

160. पौधों की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की जरूरत होती है ?

  • (A) 5
  • (B) 11
  • (C) 15
  • (D) 16

161. पत्तियों की हरिमहीनता किसकी कमी से होता है ?

  • (A) Mg
  • (B) Mo
  • (C) Ca
  • (D) ये सभी

162. वाष्पोत्सर्जन होता है ?

  • (A) जड़ों से
  • (B) सभी वायवीय भागों से
  • (C) तनों से
  • (D) पत्तियों से

163. वाष्पोत्सर्जनमापी यंत्र कौन-सा है ?

  • (A) क्लाइनो मीटर
  • (B) पोटो मीटर
  • (C) हाइग्रो मीटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

164. पौधें में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किसमें होती है ?

  • (A) पत्ती
  • (B) जड़
  • (C) तना
  • (D) पूरा पौधा

165. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से कौन आवश्यक है ?

  • (A) सूर्य का प्रकाश
  • (B) क्लोरोफिल
  • (C) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (D) ये सभी

166. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से क्या बाहर निकलता है ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) क्लोरीन
  • (D) कार्बन डाइऑक्साइड

167. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होता है ?

  • (A) केबल रात में
  • (B) केबल दिन में
  • (C) दिन और रात में
  • (D) दिन में अथवा रात में

168. श्वसन मापन यंत्र क्या कहलाता है ?

  • (A) ऑटोमीटर
  • (B) रेस्पिरोमीटर
  • (C) पोटोमीटर
  • (D) हाइग्रोमीटर

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *