Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
193. जीन शब्द का प्रतिपादन किसने किया है ?
- (A) डी. डी. पन्त
- (B) जोहान्सन
- (C) मेण्डल
- (D) डार्विन
194. जीन्स बने होते हैं ?
- (A) RNA के
- (B) प्रोटीनों के
- (C) DNA के
- (D) DNA तथा RNA के
195. प्रयोगशाला में सर्व प्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था ?
- (A) खुराना ने
- (B) मिलर ने
- (C) डार्विन ने
- (D) इनमें से कोई नहीं
196. किसके द्धारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया है ?
- (A) वाटसन
- (B) मूलर
- (C) मेंडल
- (D) इनमें से कोई नहीं
197. आनुवंशिकी उत्परिवर्तन होता है ?
- (A) क्रोमोसोम
- (B) राइबोसोम
- (C) आर. एन. ए
- (D) इनमें से कोई नहीं
198. सेल नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था ?
- (A) ब्राउन
- (B) रॉबर्ट हुक
- (C) फ्लेमिंग
- (D) इनमें से कोई नहीं
199. कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण कहाँ होता है ?
- (A) राइबोसोम में
- (B) सेण्ट्रोसोम में
- (C) गाल्जीकाय में
- (D) इनमें से कोई नहीं
200. 80 % से अधिक सेल में पाया जाने वाला पदार्थ क्या है ?
- (A) जल
- (B) खनिज
- (C) प्रोटीन
- (D) चर्बी
201. गॉल्जीकाय का प्रमुख कार्य है ?
- (A) पाचक रस उतपन्न करना
- (B) स्रावी
- (C) श्वसन
- (D) ये सभी
202. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है ?
- (A) कोशिका भित्ति
- (B) कोशिका कला
- (C) केन्द्रक
- (D) इनमें से कोई नहीं
203. कौन-सा अंगक प्रायः जन्तु कोशिका में उपस्थित नहीं होता है ?
- (A) गॉल्जीकाय
- (B) माइटोकॉण्ड्रिया
- (C) लवक
- (D) माइटोकॉण्ड्रिया और लवक
204. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग DNA रखता है ?
- (A) गॉल्जीकाय
- (B) माइटोकॉण्ड्रिया
- (C) लाइसोसोम
- (D) सेन्ट्रिओल
0 Comments