Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
229. शाकाहारी अधिकतम प्रोटीन पाते हैं ?
- (A) दलों से
- (B) सब्जियों से
- (C) दूध से
- (D) ये सभी
230. मानव शरीर में वसा जमा होती है ?
- (A) यकृत में
- (B) त्वचा में
- (C) वसा ऊतक में
- (D) इनमें से कोई नहीं
231. विटामिन शब्द किसने प्रतिपादित किया है ?
- (A) फन्क
- (B) लेनेक
- (C) पाश्चर
- (D) मेण्डल
232. निम्नलिखित में से किसमें ऊर्जा प्राप्त नहीं होती है ?
- (A) विटामिन
- (B) प्रोटीन
- (C) कार्बोहाइड्रेट
- (D) वसा
233. निम्नलिखित में से किसे रक्षात्मक पदार्थ कहा जाता है ?
- (A) प्रोटीन
- (B) कार्बोहाइड्रेट
- (C) विटामिन
- (D) वसा
234. गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्त्रोत है ?
- (A) विटामिन A
- (B) विटामिन B
- (C) विटामिन C
- (D) विटामिन D
235. मानव शरीर विटामिन A संचित रहता है ?
- (A) यकृत
- (B) तिल्ली
- (C) उदर
- (D) अमाशय
236. रतौंधी का मुख्य कारण किस विटामिन की कमी है ?
- (A) विटामिन A
- (B) विटामिन B
- (C) विटामिन C
- (D) विटामिन D
237. थायमिन क्या है ?
- (A) विटामिन A1
- (B) विटामिन B1
- (C) विटामिन B2
- (D) विटामिन C
238. विटामिन C का रसायनिक नाम क्या है ?
- (A) नाइट्रिक अम्ल
- (B) ऑक्जेलिक अम्ल
- (C) साइट्रिक अम्ल
- (D) एस्कॉर्बिक अम्ल
239. किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन कौन-सा है ?
- (A) विटामिन A1
- (B) विटामिन B1
- (C) विटामिन D
- (D) विटामिन E
240. प्रातः कालीन धूप में मानव शरीर में कौन-सा विटामिन उतपन्न होता है ?
- (A) विटामिन A
- (B) विटामिन B
- (C) विटामिन C
- (D) विटामिन D
0 Comments