Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

289. पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं होता है ?

  • (A) यकृत
  • (B) आंत
  • (C) कॉर्निया
  • (D) पित्ताशय

290. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है ?

  • (A) ट्रिप्सिन
  • (B) इरोप्सिन
  • (C) रेनिन
  • (D) पेप्सिन

291. अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं ?

  • (A) मुहँ
  • (B) छोटी आँत
  • (C) बड़ी आँत
  • (D) पेट

292. लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है ?

  • (A) टायलिन
  • (B) रेजिन
  • (C) रेनिन
  • (D) टेनिन

293. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है ?

  • (A) पानी
  • (B) हवा
  • (C) खनिज
  • (D) एन्जाइम

294. मुख से निकली लार किसका पाचन करती है ?

  • (A) प्रोटीन
  • (B) विटामिन
  • (C) स्टार्च
  • (D) वसा

295. निम्नलिखित में से किस अम्ल की उपस्थिति मानव पेट में होती है ?

  • (A) पिक्रिक अम्ल
  • (B) सल्फ्यूरिक अम्ल
  • (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • (D) नाइट्रिक अम्ल

296. प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारम्भ होता है ?

  • (A) मुख गुहा
  • (B) ग्रास नली
  • (C) उदर
  • (D) छोटी आँत

297. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ?

  • (A) वसा
  • (B) एमीनो अम्ल
  • (C) शर्करा
  • (D) ग्लूकोज

298. पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है ?

  • (A) अग्न्याशय
  • (B) यकृत
  • (C) अमाशय
  • (D) वृक्क

299. पित्त निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है ?

  • (A) यकृत
  • (B) ग्रहणी
  • (C) अग्न्याशय
  • (D) अमाशय

300. पित्त जमा होता है ?

  • (A) ग्रहणी में
  • (B) पित्ताशय में
  • (C) प्लीहा में
  • (D) यकृत में

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *