Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
313. मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
- (A) हीमोलेसिस
- (B) पैरालेसिस
- (C) डायलेसिस
- (D) इनमें से कोई नहीं
314. रक्त में लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?
- (A) प्लाज्मा
- (B) RBC
- (C) WBC
- (D) हीमोग्लोबिन
315. हीमोग्लोबिन में होता है ?
- (A) लोहा
- (B) ताँबा
- (C) जस्ता
- (D) मैंगनीज
316. हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है ?
- (A) पट्टिकाणु
- (B) जीवद्रव्य
- (C) RBC
- (D) WBC
317. हीमोग्लोबिन का कार्य है ?
- (A) रक्ताल्पता का निवारण
- (B) लौह का उपयोजन
- (C) ऑक्सीजन ले जाना
- (D) इनमें से कोई नहीं
318. निम्नलिखित में से किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है ?
- (A) बिम्बाणु
- (B) लोहित कोशिकाएँ
- (C) श्वेताणु
- (D) लसीकाणु
319. मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौन करता है ?
- (A) प्लीहा
- (B) हृदय
- (C) यकृत
- (D) इनमें से कोई नहीं
320. मानव रक्त का pH मान होता है ?
- (A) 8.1
- (B) 8.3
- (C) 7.4
- (D) 9.1
321. उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है ?
- (A) कैल्सियम
- (B) मैग्नीशियम
- (C) सिलिकॉन
- (D) जिंक
322. टाइफाइड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
- (A) आंत
- (B) आमाशय
- (C) मस्तिष्क
- (D) इनमें से कोई नहीं
323. निम्नलिखित की कमी से एनीमिया रोग होता है ?
- (A) लोहा
- (B) कैल्सियम
- (C) आयोडीन
- (D) जस्ता
324. सीमेंट और अस्थियों दोनों में विद्यमान तत्व है ?
- (A) कैल्सियम
- (B) फॉस्फोरस
- (C) नाइट्रोजन
- (D) सिलिकॉन
0 Comments