Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
361. मनुष्य के शरीर में पेशियों की कुल संख्या कितनी होती है ?
- (A) 600
- (B) 630
- (C) 639
- (D) 653
362. मनुष्य में मेरुदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है ?
- (A) 12
- (B) 13
- (C) 31
- (D) 35
363. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है ?
- (A) अनुमष्तिष्क में
- (B) कशेरुक रज्जू में
- (C) तंत्रिका कोशिका में
- (D) प्रमस्तिष्क में
364. संसार का सबसे बड़ा पारितंत्र है ?
- (A) घास स्थल
- (B) सागर
- (C) वन
- (D) इनमें से कोई नहीं
365. वायु एवं जल की क्रिया द्वारा भूमि का हटाव कहलाता है ?
- (A) अपरदन
- (B) लवनभवन
- (C) कैल्सीभवन
- (D) जीवाश्मभवन
366. हाइड्रोफाइट कहते हैं ?
- (A) एक जलीय पौधे को
- (B) एक सामूहिक जानवर को
- (C) एक पौधीय रोग को
- (D) इनमें से कोई नहीं
367. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा मरुद्भिद है ?
- (A) अमरबेल
- (B) नीम
- (C) करील
- (D) सरसों
368. पर्यावरण के अजैव अवयव का उदाहरण है ?
- (A) वनस्पति
- (B) जानवर
- (C) वायु
- (D) सभी
369. सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरण कौन है ?
- (A) कवक
- (B) हरे पौधे
- (C) प्रोटोजोआ
- (D) बैक्टीरिया
370. एपिफाइट्स बहुत अधिक विकसित होती ऐसे पौधे होते हैं जो अन्य पौधे पर निर्भर करते है ?
- (A) भोजन हेतु
- (B) जल हेतु
- (C) छाया हेतु
- (D) यांत्रिक मदद हेतु
371. रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते है ?
- (A) हाइड्रोफाइट्स
- (B) जोरोफाइट्स
- (C) इपीफाइट्स
- (D) मेसोफाइट्स
372. पारिस्थितिक निके की संकल्पना को प्रतिपादित किया था ?
- (A) सी. सी. पार्क ने
- (B) ग्रीनेल्स ने
- (C) डार्विन ने
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments