Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

373. सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है ?

  • (A) वन
  • (B) घास का मैदान
  • (C) रेगिस्तान
  • (D) समुद्र

374. निम्न मे से कौन-सा कृषि कार्य पर्यावरणीय दृष्टि से उपयुक्त है ?

  • (A) कार्बनिक कृषि
  • (B) किस्मों का उत्पादन
  • (C) स्थानान्तरित कृषि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

375. धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है ?

  • (A) सीता अशोक
  • (B) नीम
  • (C) पॉपलर
  • (D) महुआ

376. वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है ?

  • (A) आर्कटिक महासागर के ऊपर
  • (B) अलास्का के ऊपर
  • (C) अंटाकर्टिका के ऊपर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

377. वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है ?

  • (A) समुद्र तल में वृद्धि
  • (B) तट रेखा में परिवर्तन
  • (C) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

378. मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते है ?

  • (A) पीड़ाहारी
  • (B) प्रतिजैविक
  • (C) परजैविक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

379. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है ?

  • (A) कोयला
  • (B) पेट्रोल
  • (C) परमाणु
  • (D) सौर

380. निम्नांकित में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है ?

  • (A) जेट उड़ान
  • (B) पॉप संगीत
  • (C) निर्वाचन सभायें
  • (D) इनमें से कोई नहीं

381. मानव त्वचा का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा कहलाती है ?

  • (A) डर्मेटोलॉजी
  • (B) बायोकेमिस्ट्री
  • (C) फीजियोलॉजी
  • (D) एनाटॉमी

382. अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तगर्त किया जाता है ?

  • (A) ओरोलॉजी
  • (B) सेरेमोलॉजी
  • (C) ऑस्टियोलॉजी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

383. जीवों के संक्रमण के विरुद्ध प्रतिरोध का अध्ययन किया जाता है ?

  • (A) इम्यूनोलॉजी
  • (B) हीमोलॉजी
  • (C) पैथोलॉजी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

384. रक्त में एण्ट्रीबॉडी एवं एण्टीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं ?

  • (A) बायोलॉजी
  • (B) हिस्टोलॉजी
  • (C) गाइनीकोलॉजी
  • (D) सीरोलॉजी

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *