Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
385. मछलियों से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है ?
- (A) लैपीडेटेरियोलॉजी
- (B) सिक्रोटोलॉजी
- (C) इक्थियोलॉजी
- (D) इनमें से कोई नहीं
386. वंशागति के नियमों के अध्ययन को कहते हैं ?
- (A) वर्गीकरण विज्ञान
- (B) पारिस्थितिकी
- (C) कोशिका विज्ञान
- (D) आनुवांशिकी
387. मनुष्य के वातावरण को सुधारने से नस्ल सुधारने कहलाता है ?
- (A) यूथेनिक्स
- (B) जीवाश्म विज्ञान
- (C) यूजेनिक्स
- (D) इनमें से कोई नहीं
388. कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है ?
- (A) ओंकोलॉजी
- (B) ऑरगेनोलॉजी
- (C) सीरोलॉजी
- (D) न्यूरोलॉजी
389. जेनेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है ?
- (A) कोशिका
- (B) मांसपेशियों का अध्ययन
- (C) निद्रा का अध्ययन
- (D) आनुवंशिकता एवं गुणसूत्र
390. पारिस्थितिक विज्ञान ‘इकोलॉजी’ का किससे सम्बन्ध है ?
- (A) कोशिका संरचना
- (B) शरीर संरचना और वातावरण
- (C) तन्तु
- (D) चिड़ियाँ
391. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है ?
- (A) जियोग्राफी
- (B) कार्टोग्राफी
- (C) डेमोग्राफी
- (D) इनमें से कोई नहीं
392. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी ?
- (A) जेनर
- (B) डार्विन
- (C) लिस्टर
- (D) पाश्चर
393. आधुनिक एन्टीसेफ्टिक सर्जरी का जनक कौन है ?
- (A) लिस्टर
- (B) हार्वे
- (C) पाश्चर
- (D) जेनर
394. किसके द्वारा आनुवांशिकता के विज्ञान को आनुवांशिकी कहा गया ?
- (A) कॉरेंस
- (B) वाटसन
- (C) मुलर
- (D) मेंडल
395. रक्त समूह का आविष्कारक है ?
- (A) लैण्डस्टीनर
- (B) लुई पाश्चर
- (C) रॉबर्ट कोच
- (D) इनमें से कोई नहीं
396. हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था ?
- (A) डॉ. लुई पाश्चर
- (B) डॉ. विलियम हार्वे
- (C) डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments