Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
397. एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस रोग से जुड़े हैं ?
- (A) लकवा
- (B) ज्वर
- (C) विषूचिका
- (D) चेचक
398. विकास का सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
- (A) अरस्तू
- (B) डार्विन
- (C) पाश्चर
- (D) मेंडल
399. हिस्टोलॉजी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
- (A) मैमन
- (B) श्लाइडेन
- (C) रॉबर्ट हुक
- (D) मेयर
400. किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं ?
- (A) एपिथीलियमी ऊतक
- (B) संयोजी ऊतक
- (C) पेशीय ऊतक
- (D) इनमें से कोई नहीं
401. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊतक घाव भरने में सहायक होता है ?
- (A) तंत्रिकीय ऊतक
- (B) एपिथीलियमी ऊतक
- (C) पेशीय ऊतक
- (D) संयोजी ऊतक
402. निम्न में से कौन एक शरीर को गर्म रखने हेतु उत्तरदायी है ?
- (A) वसामय ऊतक
- (B) रोम
- (C) स्वेद ग्रन्थियाँ
- (D) संयोजी ऊतक
403. तंत्रिका ऊतक की इकाई है ?
- (A) न्यूरॉन
- (B) कोशिकाय
- (C) गुच्छिका
- (D) इनमें से कोई नहीं
404. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे में किसके द्वारा होता है ?
- (A) संयोजी ऊतक
- (B) पेशीय ऊतक
- (C) एपिथीलियमी ऊतक
- (D) तंत्रिका ऊतक
405. ऊँट का कूबड़ किस ऊतक का बना होता है ?
- (A) वसामय ऊतक का
- (B) कंकालीय ऊतक का
- (C) उपस्थि ऊतक का
- (D) पेशीय ऊतक का
406. मोटापा निम्न में किसकी अधिकता के कारण होता है ?
- (A) शर्करा
- (B) सुक्रोज
- (C) ग्लूकोज
- (D) वसा ऊतक
407. निम्नलिखित में से कौन ‘ऊतक’ का उदाहरण है ?
- (A) रक्त
- (B) अमाशय
- (C) यकृत
- (D) मस्तिष्क
408. मास्ट कोशिकाएँ पायी जाती है ?
- (A) संयोजी ऊतक में
- (B) तंत्रिका ऊतक में
- (C) पेशी ऊतक में
- (D) रुधिर ऊतक में
0 Comments