Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

421. मनुष्य में द्विगुणित क्रोमोसोम की संख्या होती हैं ?

  • (A) 23
  • (B) 24
  • (C) 25
  • (D) 26

422. मानव में गुणसूत्रों की कुल संख्या होती हैं ?

  • (A) 45
  • (B) 46
  • (C) 58
  • (D) अनिश्चित

423. लड़का पैदा होगा जब ?

  • (A) बच्चे में XXYY गुणसूत्र हों
  • (B) बच्चे में XX गुणसूत्र हों
  • (C) बच्चे में XY गुणसूत्र हों
  • (D) बच्चे में YY गुणसूत्र हों

424. बच्चों के लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी क्रोमोसोम होता है ?

  • (A) पिता का
  • (B) माता का
  • (C) माता व पिता व दोनों का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

425. निम्नलिखित में कौन एक लिंग सहलग्न रोग है ?

  • (A) कुष्ठ
  • (B) ल्यूकीमिया
  • (C) वर्णान्धता
  • (D) क्षय रोग

426. वर्णान्धता वाले व्यक्ति को लाल रंग दिखायी देगा ?

  • (A) नीला
  • (B) बैंगनी
  • (C) हरा
  • (D) पीला

427. एक वर्णांध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है । वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके ?

  • (A) पुत्रों में
  • (B) पुत्रियों के पुत्रों में
  • (C) पुत्रों के पुत्रों में
  • (D) पुत्रियों में

428. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया ?

  • (A) न्यूटन
  • (B) लैमार्क
  • (C) डार्विन
  • (D) आइन्स्टाइन

429. जीवों के प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया ?

  • (A) लैमार्क
  • (B) मेंडल
  • (C) डार्विन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

430. समजात अंग होते हैं ?

  • (A) रचना में समान
  • (B) रचना और कार्य दोनों में समान
  • (C) रचना में असमान
  • (D) कार्य में समान

431. जीवन की उत्पत्ति हुई ?

  • (A) पहाड़ों पर
  • (B) वायु में
  • (C) जल में
  • (D) भूमि पर

432. विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का निकटतम प्राणी है ?

  • (A) हिरण
  • (B) गाय
  • (C) बाघ
  • (D) बन्दर

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *