Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
733. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन बी. काम्पलेक्स समूह से संबंधित नहीं है ?
- (A) राइबोफ्लेविन
- (B) थायमीन
- (C) पाइरीडाक्सिन
- (D) रेटिनाल
734. निम्नलिखित आनुवंशिक रोगों में कौन यौन-संबंधित है ?
- (A) हीमोफीलिया
- (B) टे-सैक्स व्याधि
- (C) सिस्टिक फाइब्रोसिस
- (D) हाइपर टेंशन
735. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्राम्भ होती है ?
- (A) मलाशय
- (B) पक्वाशय
- (C) मुख
- (D) अमाशय
736. लेप्रोसी बेसिलस का आविष्कार किया था ?
- (A) कोच ने
- (B) हार्वे ने
- (C) फ्लेमिंग ने
- (D) हेनसेन ने
737. आनुवंशिकी किससे संबंधित है ?
- (A) रक्त चाप
- (B) आनुवंशिकता
- (C) श्वसन तंत्र
- (D) पाचन तंत्र
738. जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
- (A) टॉरपीडोलॉजी
- (B) टीलिओलॉजी
- (C) डेमोग्राफी
- (D) जियोग्राफी
739. मोलस्का समुदाय के जंतुओं के कवच का अध्ययन कहलाता है ?
- (A) कॉनकोलॉजी
- (B) इकोलॉजी
- (C) मैलेकोलॉजी
- (D) पोरोलॉजी
740. कैंसर संबंधी रोगों का अध्ययन कहलाता है ?
- (A) न्यूरोलॉजी
- (B) सीरोलॉजी
- (C) ओंकोलॉजी
- (D) ऑरगेनोलॉजी
741. जब हम बकरी का मांस खाते है तब हम है ?
- (A) प्राथमिक उपभोक्ता हैं
- (B) तृतीय उपभोक्ता है
- (C) द्वितीयक उपभोक्ता हैं
- (D) इनमें से कोई नहीं
742. वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है ?
- (A) जीवाणुओं में
- (B) लइकनों में
- (C) कवकों में
- (D) हरे शैवालों में
743. अन्तः परद्रव्य जालक की खोज की ?
- (A) सुटन ने
- (B) राबर्ट्स ने
- (C) वाटसन ने
- (D) पोर्टर ने
744. प्रोग्रैम्ड सेल डेथ का कोशिकीय एवं आणविक नियंत्रण क्या कहलाता है ?
- (A) एजिंग
- (B) एपोप्टोसिस
- (C) निक्रोसिस
- (D) डिजेनरेशन
0 Comments