Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

445. तारा मछली निम्नलिखित में से किस संघ का प्राणी है ?

  • (A) मोलस्का
  • (B) इकाइनोडर्मेटा
  • (C) आर्थोपोडा
  • (D) मत्स्य

446. निम्न में से कौन मानव मात्र के लिए उपयोगी नहीं है ?

  • (A) मधुमक्खी
  • (B) रेशम कीट
  • (C) फीता कृमि
  • (D) केंचुआ

447. निम्न में से किसके अधपके मांस खाने से फीता कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है ?

  • (A) बकरी
  • (B) सूअर
  • (C) गाय
  • (D) भेड़

448. केंचुए में कितनी आँखे होती है ?

  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) बहुत
  • (D) कोई नेत्र नहीं

449. जेली फिश के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) हाइड्रा
  • (B) ऑबिलिया
  • (C) ऑरीलिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

450. मेढक का लार्वा क्या कहलाता है ?

  • (A) टेडपॉल
  • (B) प्यूपा
  • (C) मेगोट
  • (D) ये सभी

451. मेढक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

452. निम्न में से कौन एक मीन है ?

  • (A) क्रे फिश
  • (B) सिल्वर फिश
  • (C) फ्लाइंग फिश
  • (D) कटल फिश

453. संसार में किसकी जीव की संख्या सर्वाधिक है ?

  • (A) पक्षी
  • (B) सरीसृप
  • (C) भृंग
  • (D) मछली

454. शीत रक्तीय प्राणी है ?

  • (A) मछली
  • (B) छिपकली
  • (C) मेढक
  • (D) ये सभी

455. नृशंस प्राणी कौन-सा है ?

  • (A) कछुआ
  • (B) पेंग्विन
  • (C) ऑटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

456. सबसे विषैला सर्प है ?

  • (A) मूष सर्प
  • (B) वृक्षीय सर्प
  • (C) करैत
  • (D) पायथन

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *