Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
481. स्पंज के सिरे पर स्थित बड़ा छिद्र कहलाता है ?
- (A) ऑस्टिया
- (B) ट्रेकिया
- (C) रेडुला
- (D) अस्कुलम
482. मधुमक्खियों का पालना कहलाता है ?
- (A) सेरीकल्चर
- (B) पीसीकल्चर
- (C) हॉर्टीकल्चर
- (D) एपीकल्चर
483. श्वसन की क्रिया सम्पन्न होती है ?
- (A) हरित लवकों में
- (B) राइबोसोम में
- (C) लाइसोसोम में
- (D) माइटोकॉण्ड्रिया में
484. हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है ?
- (A) 4 %
- (B) 8 %
- (C) 12 %
- (D) 16 %
485. क्रेब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है ?
- (A) पाइरुविक अम्ल
- (B) फ्यूमेरिक अम्ल
- (C) लैक्टिक अम्ल
- (D) इनमें से कोई नहीं
486. अनॉक्सी श्वसन का अन्तिम उत्पाद होता है ?
- (A) फ्यूमेरिक अम्ल
- (B) पाइरुविक अम्ल
- (C) जल
- (D) लैक्टिक अम्ल
487. मनुष्य के शरीर में मुख्य नाइट्रोजनीय अपशिष्ट कौन-सा होता है ?
- (A) यूरिया
- (B) अमोनिया
- (C) अमोनिया नाइट्रेट
- (D) यूरिक अम्ल
488. मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
- (A) हृदय में
- (B) तिल्ली में
- (C) यकृत में
- (D) वृक्क में
489. रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
- (A) फेफड़ों में
- (B) हृदय में
- (C) यकृत में
- (D) वृक्कों में
490. मानव मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है ?
- (A) यूरोक्रोम
- (B) बाइल
- (C) कोलेस्ट्राल
- (D) रुधिर
491. नेफ्रॉन किससे सम्बन्धित है ?
- (A) यकृत
- (B) अमाशय
- (C) वृक्क
- (D) हृदय
492. कृत्रिम गुर्दा निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
- (A) परासरण
- (B) सक्रिय परिवहन
- (C) विसरण
- (D) डायलिसिस
0 Comments