Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

745. कोशिका भित्ति होती है ?

  • (A) अर्द्धपारगम्य
  • (B) पारगम्य
  • (C) अपारगम्य
  • (D) चयनात्मक पारगम्य

746. पादप कोशिकाओं का सबसे बाहरी आवरण कहलाता है ?

  • (A) अन्तः परद्रव्यी जालिका
  • (B) कोशिका झिल्ली
  • (C) कोशिका भित्ति
  • (D) टोनोप्लास्ट

747. कोशिका को एक निश्चित रूप प्रदान करती है ?

  • (A) केन्द्रिका
  • (B) कोशिका झिल्ली
  • (C) कोशिका भित्ति
  • (D) गॉल्जीकाय

748. वंशागति की इकाई है ?

  • (A) फीनोटाइप
  • (B) जीन
  • (C) जीनोटाइप
  • (D) इनमें से कोई नहीं

749. जीन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?

  • (A) वाटसन
  • (B) जोहान्सन
  • (C) वाल्डेयर
  • (D) क्रिक

750. हरगोविंद खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया ?

  • (A) प्रोटीन संश्लेषण के लिए
  • (B) नाइट्रोजन क्षारों का संश्लेषण के लिए
  • (C) जीन संश्लेषण के लिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं

751. खरीफ फसल ?

  • (A) चना
  • (B) धान
  • (C) सरसों
  • (D) मटर

752. जायद-फसलों की पैदावार मुख्यतः कितने महीने में होती है ?

  • (A) नवम्बर से अप्रैल के बीच
  • (B) जून से अक्टूबर की बीच
  • (C) मार्च और जून के बीच
  • (D) इनमें से कोई नहीं

753. हरित क्रांति और श्वेत क्रांति क्रमशः संबन्धित हैं ?

  • (A) खाद्यान्न एवं अंडा उत्पादन
  • (B) खाद्यान्न एवं मत्स्य उत्पादन
  • (C) तेल एवं दुग्ध उत्पादन
  • (D) खाद्यान्न एवं दुग्ध उत्पादन

754. सब्जियों को उगाना तथा उसके रख रखाव का अध्ययन कहलाता है ?

  • (A) हार्टीकल्चर
  • (B) एग्रोनोमी
  • (C) ओलेरी कल्चर
  • (D) एग्रीकल्चर

755. नाइट्रोजन स्थिरीकारक जीवाणुओंसहित जड़ ग्रंथिकाएँ उपस्थित होती हैं ?

  • (A) सरसो
  • (B) कपास
  • (C) चना
  • (D) गेहूं

756. पौधों के लिए अधिक मात्रा में आवश्यक तत्व ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) फॉस्फोरस
  • (C) कैल्सियम
  • (D) सल्फर

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *