Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

349. EEG का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है ?

  • (A) फेफड़ा
  • (B) हृदय
  • (C) मस्तिष्क
  • (D) इनमें से कोई नहीं

350. मानव हृदय में कक्षा की संख्या है ?

  • (A) चार
  • (B) पाँच
  • (C) तीन
  • (D) दो

351. सर्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है ?

  • (A) A
  • (B) B
  • (C) AB
  • (D) O

352. निम्नलिखित में से किस एक जीव में पसलियों की संख्या सबसे अधिक 24 है ?

  • (A) मगर
  • (B) मानव
  • (C) मत्स्य
  • (D) साँप

353. आयोडीन युक्त हार्मोन है ?

  • (A) एड्रिनेलिन
  • (B) इन्सुलिन
  • (C) थायरॉक्सिन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

354. मानव शरीर में पृच्छ, कौन-सी संरचना में संलग्न होता है ?

  • (A) क्षुद्रान्त्र
  • (B) वृहदान्त्र
  • (C) आमाशय
  • (D) पित्ताशय

355. सामान्य व्यक्ति में दिल की धड़कन की औसत दर होती है ?

  • (A) 82
  • (B) 92
  • (C) 72
  • (D) 90

356. सम्पूर्ण शरीर के द्रव्यमान का कितने प्रतिशत रक्त की मात्रा होती है ?

  • (A) 8 %
  • (B) 7 %
  • (C) 11 %
  • (D) 13 %

357. रक्त जमने में किस तत्व की मुख्य भूमिका होती है ?

  • (A) MG
  • (B) Ca
  • (C) Fe
  • (D) Cu

358. यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए, तो उसका रक्त दाब ?

  • (A) बढ़ेगा
  • (B) घटेगा
  • (C) उतना ही रहेगा
  • (D) पुरुषों में बढ़ेगी और महिलाओं में घटेगा

359. निम्नलिखित में से कौन-सी मानव हार्मोन में आयोडीन मिश्रित होता है ?

  • (A) ऑक्सीटोसीन
  • (B) थाइरॉक्सिन
  • (C) प्रोजेस्टीओरेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

360. निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हार्मोन तैयार करता है ?

  • (A) ऑक्सीटोसिन
  • (B) प्रोलैक्टिन
  • (C) एस्ट्रोजिन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *