Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

553. प्रथम वियुक्त प्रतिजैविकी कौन-सा था ?

  • (A) टेरामायसिन
  • (B) पेनीसिलीन
  • (C) निओमायसिन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

554. रिंग रोग के नाम से जाता है ?

  • (A) शैवाल रोग
  • (B) वार्ट रोग
  • (C) बंकी टॉप
  • (D) मोजैक रोग

555. वह उत्तक जो द्वितीयक वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ?

  • (A) जाइलम
  • (B) कैम्बियम
  • (C) कार्टेक्स
  • (D) फ्लोएम

556. व्यापारिक कॉर्क प्राप्त होती है ?

  • (A) जाइलम से
  • (B) संवहन कैम्बियम से
  • (C) कार्क कैम्बियम से
  • (D) फ्लोएम से

557. किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किये जा सकते हैं ?

  • (A) ऑक्सिन
  • (B) एबसिसिक एसिड
  • (C) साइटोकाइनिन
  • (D) जिबरेलिन

558. कोशिका विभाजन में मदद करने वाला पादप हार्मोन है ?

  • (A) एबसिसिक एसिड
  • (B) जिबरेलिन
  • (C) साइटोकाइनिन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

559. कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है ?

  • (A) राइबोसोम
  • (B) माइटोकॉण्ड्रिया
  • (C) केन्द्रक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

560. दोषयुक्त वृक्क वाले व्यक्तियों के लिए अपोहन का उपयोग किया जाता है, इसमें निहित प्रक्रम है ?

  • (A) अधिशोषण
  • (B) सक्रिय गमन
  • (C) परासरण
  • (D) वैद्युतक संचलन

561. चेचक के प्रति टीकारण में समावेश किया जाता है ?

  • (A) हर जर्मों का
  • (B) जीवित प्रतिरक्षियों का
  • (C) दुर्बल जर्मों का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

562. पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है ?

  • (A) एण्टअमीबा
  • (B) ट्रिपेनोसोमा
  • (C) अमीबा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

563. आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है ?

  • (A) रेटिना के छोटा होने से
  • (B) नेत्रगोलक के छोटा होने से
  • (C) पुतली के फैलने से
  • (D) इनमें से कोई नहीं

564. सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है ?

  • (A) केला
  • (B) हरी पत्तीदार सब्जियाँ
  • (C) दूध
  • (D) सेब

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *