Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

565. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है ?

  • (A) विटामिन A
  • (B) विटामिन B
  • (C) विटामिन C
  • (D) विटामिन D

566. निम्नलिखित में से कौन-सी मद विटामिन है ?

  • (A) केरोटिन
  • (B) इन्सुलिन
  • (C) रिबोफ्लेविन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

567. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है ?

  • (A) ऑक्सीजन का परिवहन
  • (B) लोह का उपयोग
  • (C) रक्ताल्पता को रोकना
  • (D) जीवाणु को नष्ट करना

568. जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब ?

  • (A) घट जाता है
  • (B) बदलता रहता है
  • (C) उतना ही रहता है
  • (D) बढ़ जाता है

569. जब वृक्क कार्य करना बन्द कर दे तो निम्न में कौन-सा पदार्थ जमा होता है ?

  • (A) शरीर में वसा
  • (B) रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ
  • (C) रक्त में शर्करा
  • (D) शरीर में प्रोटीन

570. मानव त्वचा का रंग बनता है ?

  • (A) हीमोग्लोबिन से
  • (B) मेलानिन से
  • (C) एड्रिनेलिन से
  • (D) इन्सुलिन से

571. यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे है O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा ?

  • (A) A या B
  • (B) A या B याO
  • (C) A या AB या O
  • (D) A, B, AB या C

572. कौन-सा ग्रन्थि इन्सुलिन निस्सारण के लिए उत्तरदायी है ?

  • (A) अग्न्याशय
  • (B) पीनियल
  • (C) थाइमस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

573. निम्नलिखित में से किस कोशिका से इन्सुलिन स्त्रावित होता है ?

  • (A) अल्फा कोशिका
  • (B) बीटा कोशिका
  • (C) तांत्रिक कोशिका
  • (D) डेल्टा कोशिका

574. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हार्मोन है ?

  • (A) इन्वर्टेज
  • (B) एस्कॉर्बिक अम्ल
  • (C) इन्सुलिन
  • (D) RNA

575. मानव शरीर की कौन-सी ग्रन्थि एक साथ अंतः स्त्रावी तथा बहिस्त्रावी दोनों की तरह कार्य करती है ?

  • (A) अग्न्याशय
  • (B) थाइरॉइड
  • (C) पीयूष
  • (D) यकृत

576. रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?

  • (A) अधिवृक्क
  • (B) पीत पिण्ड
  • (C) थाइमस
  • (D) अवटु

    Categories: Biology GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *