Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
601. सीड थेरेपी किसके उपचार के लिए प्रयोग की जाती है?
- (A) कैंसर
- (B) अस्थमा
- (C) ट्यूबरक्लोसिस
- (D) एड्स
602. निम्नलिखित में कौन सा जीवाणु एंडोसिम्बायोटिक नाइट्रोजन फिक्सिंग एसोसिएशन बनाता है जो नाइट्रोजन फिक्सेशन में मदद करता है ?
- (A) क्लोस्ट्रीडियम
- (B) राइजोबियम
- (C) साल्मोनेला
- (D) इनमें से कोई नहीं
603. रक्त का थक्का जमाने में किस विटामिन का योगदान होता है?
- (A) विटामिन बी
- (B) विटामिन सी
- (C) विटामिन के
- (D) विटामिन ए
604. कोशिका में राइबोसोम का क्या कार्य है?
- (A) का संश्लेषण
- (B) प्रोटीन का संश्लेषण
- (C) कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण
- (D) का संश्लेषण
605. प्लास्मोडियम फॉसिपरम , से मलेरिया होता हौ। वह किसमें पाया जाता है?
- (A) जीवाणु
- (B) कवक
- (C) प्रोटोजोन
- (D) विषाणु
606. ग्लाइकोजन शरीर के किस भाग में पाया जाता है?
- (A) आंत
- (B) त्वचा
- (C) यकृत
- (D) अग्नाशय
607. हाइपोग्लाइसीमिया और हाइपरग्लेसेमिया नामक शब्द निम्न में से किससे संबंधित हैं?
- (A) कैंसर
- (B) बॉडी फैट
- (C) ब्लड शुगर
- (D) इनमें से कोई नहीं
608. संकल्प प्रोजेक्ट किस बीमारी के इलाज के लिए बनाया गया है?
- (A) HIV
- (B) मलेरिया
- (C) TB
- (D) कैंसर
609. कौन सा संगठन लुप्त होती प्रजातियों के लिए रेड लिस्ट जारी करता है?
- (A) यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम
- (B) वर्ल्ड वाइड फण्ड फ़ॉर नेचर
- (C) इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर
- (D) वर्ल्ड कंजर्वेशन मॉनिटरिंग सेन्टर
610. वे पौधे जो अत्यधिक नमक वाली मिट्टी में उत्पन्न होते हैं ,क्या कहलाते हैं?
- (A) मेसोफाइटा
- (B) हैलोफाइटा
- (C) थैलोफाइटा
- (D) जीरोफाइटा
611. पांडा भी उसी कुल का सदस्य है, जिसका/की है?
- (A) बिल्ली
- (B) कुत्ता
- (C) खरगोश
- (D) भालू
612. विकास का मुख्य कारक है?
- (A) प्राकृतिक वरण
- (B) उत्परिवर्तन
- (C) हासिल किये हुए गुण
- (D) लैंगिक जनन
0 Comments