Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
613. पैरीपैटस किनका संयोजक है?
- (A) ऐनेलिडा व आर्थ्रोपोड़ा
- (B) मोलस्का व आर्थ्रोपोड़ा
- (C) सरीसृपों व स्तनियों
- (D) चपटे कृमि व ऐनेलिडा
614. आर्किओप्टेरिक्स किनका संयोजक था?
- (A) पक्षियों व स्तनियों
- (B) सरीसृपों व स्तनियों
- (C) उभयचरों व सरीसृपों
- (D) सरीसृपों व पक्षियों का
615. नवडार्विनवाद के अनुसार कौनसा कारक जैव विकास के लिए जिम्मेवार है?
- (A) लाभदायक विभिन्नताएं
- (B) उत्परिवर्तन
- (C) उत्परिवर्तन एवं प्राकृतिक चयन
- (D) संकरण
616. जीवों में आनुवंशिक विभिन्नताओं का मूल स्त्रोत होता है?
- (A) प्राकृतिक चयन
- (B) हार्मोन्स का प्रभाव
- (C) लैंगिक जनन
- (D) उत्परिवर्तन
617. जैव विकास के संदर्भ में साँपों में अंगों का लोप होने को स्पष्ट किया जाता है?
- (A) उपार्जित लक्षणों की वंशागति से
- (B) अंगों का उपयोग तथा अनुपयोग किए जाने से
- (C) बिलों में रहने के प्रति अनुकूल से
- (D) प्राकृतिक चयन से
618. जेनेटिक-इंजीनियरिंग में निम्न में से किसका प्रयोग होता है?
- (A) राइबोसोम
- (B) प्लास्टिड
- (C) प्लास्मिड
- (D) इनमें से कोई नही
619. जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है?
- (A) सहभागिता
- (B) उत्परिवर्तन
- (C) बहुगुणसूत्रता
- (D) अनुकूलन
620. अधिरक्तस्त्राव है?
- (A) एक प्रूदषण- घटित रोग
- (B) एक आनुवंशिक विकर
- (C) एक विषाणु- घटित रोग
- (D) एक जीवाणु-घटित रोग
621. जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है?
- (A) प्रतिरूपण
- (B) प्रजनन
- (C) संयोजन
- (D) उत्परिवर्तन
622. ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है?
- (A) श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
- (B) अस्थि कोशिकाओं की संख्या में
- (C) प्लेटलेट की संख्या में
- (D) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में
623. मानव रक्ताधान के लिए कौनसा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता होता है?
- (A) O समूह
- (B) B+ समूह
- (C) A+ समूह
- (D) AB समूह
624. अँगुलियों के निशानों की बहुरंगीय सतह पर उभारने हेतु निम्न में से क्या प्रयुक्त होता है?
- (A) मैंगनीज डाइऑक्साइड
- (B) स्वर्ण भूल
- (C) फ्लोरोसेंट पाउडर
- (D) चारकोल
0 Comments