Biology Gk In Hindi- जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
637. लक्षण जिनके जीन्स X गुणसूत्रों पर होते है, कहलाते है?
- (A) लिंग-सहलग्न
- (B) लिंग-प्रभावित
- (C) लिंग-सीमित
- (D) इनमें से कोई नही
638. किसी जीव में प्रदर्शित लक्षणों को कहते है?
- (A) फिनोटाइप्स
- (B) जीनोटाइप
- (C) विषमयुग्मक
- (D) समयुग्मक
639. इक्क्सीवीं जोड़ी के गुणसूत्रों के लिए ट्राइसोमिक व्यक्ति होता है?
- (A) टर्नर सिंड्रोम
- (B) क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम
- (C) डाउन्स सिंड्रोम
- (D) इनमें से कोई नही
640. टर्नर सिंड्रोम का कारण है?
- (A) बिंदु उत्परिवर्तन
- (B) पोलीप्लॉयडी
- (C) ऑटोसोमी एन्यूप्लॉयडी
- (D) लिंगसूत्र एन्यूप्लॉयडी
641. लिंग-सहलग्न वंशागति के खोजकर्ता थे?
- (A) लैंडस्टीनर
- (B) मैक्लंग
- (C) मेण्डल
- (D) मॉर्गन
642. बहुगुण ऐलीलवाद किस लक्षण की आनुवंशिकी का नियंत्रण करता है?
- (A) रुधिर वर्ग
- (B) वर्णान्धता
- (C) फिनाइलकीटोनूरिया
- (D) हंसियाकार-रुधिराणु ऐनिमिया
643. ओलिंपिक खेलों में खिलाडियों के लिंग की जांच के लिए लार-परीक्षण में “बार-पिंड” देखे जाते है| ये पिंड किससे संबंधित होते है?
- (A) ऑटोसोम्स से
- (B) X गुणसूत्र
- (C) नर लिंग से
- (D) Y गुणसूत्र से
644. ‘क्रोमोसोम’ के पारिभाषिक शब्द के प्रथम उपयोगकर्ता थे?
- (A) आल्टमान
- (B) वाल्डेयर
- (C) बेनीडेन
- (D) सैंगर
645. फिनाइलकीटोनूरिया नामक रोग में?
- (A) मूत्र में शर्करा जाने लगती है
- (B) ऊतकों में फिनाइलऐलैनीन घट जाती है
- (C) मूत्र में जेंटीसिक अम्ल जाने लगता है
- (D) ऊतकों में फिनाइलऐलैनीन बढ़ जाती है
646. आनुवंशिक लक्षणों के जीन-समूहों को कहते है?
- (A) ऐलील्स
- (B) जीनोटाइप्स
- (C) प्रबल जीन
- (D) फिनोटाइप्स
647. यदि एक बालक के पिता हीमोफिलियाग्रस्त है और माता हिटरोजाइगस, तो बालक के हीमोफिलियाग्रस्त होने की सम्भावना कितनी प्रतिशत है?
- (A) 0%
- (B) 50%
- (C) 75%
- (D) 100%
648. यदि माता-पिता दोनों रंजकहीन होंगे तो?
- (A) सब संतानें रंजकहीन होंगी
- (B) 75% संतानें रंजकहीन होंगी
- (C) कोई संतान रंजकहीन नही होंगी
- (D) आधी संतानें रंजकहीन होंगी
0 Comments