B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान

6. स्कूल व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी किसके ऊपर है ?

  • (A) शिक्षक
  • (B) प्रिंसिपल
  • (C) प्रबंधक
  • (D) उपरोक्त सभी

7. शिक्षकों छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?

  • (A) छात्र के माता-पिता को पूछकर
  • (B) छात्रों की जाँच करके
  • (C) छात्रों को पूछकर
  • (D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके

8. आदत किसे कहते हैं ?

  • (A) कोई कार्य की पुनावृत्ति
  • (B) यह एक स्वतः
  • (C) A एवं B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

9. स्कूल में अनुपस्थित रहना और भाग जाना, इसके कारण है ?

  • (A) अप्रभावी शिक्षक
  • (B) अभ्यास क्रम में रूचि का अभाव
  • (C) शिक्षण की निर्बल पद्धति
  • (D) उपरोक्त सभी

10. व्यक्तित्व से आप क्या समझते हैं ?

  • (A) व्यक्ति द्वारा बोली जाती वाणी
  • (B) व्यक्ति का व्यवहार
  • (C) व्यक्ति का सामाजिक विकास
  • (D) वहीं बातें जो व्यक्ति के अंतगर्त आती हों


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *