B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान

81. निम्नलिखित में से किस घटना के बाद अशोक की नीति में परिवर्तन आया ?

  • (A) श्रीलंका में अपने दूत भेजने के बाद
  • (B) तृतीय बौद्ध संगीति
  • (C) कलिंग युद्ध
  • (D) बुद्ध द्वारा अपमानित होने पर

82. निम्नलिखित में से किस पेट्रोलियम रिफायनरी उत्पाद का क्वथनांक सबसे कम होता है ?

  • (A) डीजल
  • (B) केरोसीन
  • (C) लुब्रिकेटिंग तेल
  • (D) गैसोलीन

83. शरीर में डीएनए (DNA) का क्या कार्य है ?

  • (A) शरीर से ऊर्जा के निकलने में मदद करना
  • (B) प्रोटीन के संश्लेषण में मदद करना
  • (C) आनुवंशिकता को नियंत्रित करना
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

84. गरबा कहा का नृत्य है ?

  • (A) गुरात
  • (B) असम
  • (C) ओडिशा
  • (D) राजस्थान

85. निम्न में से कौन गुजरात की राजधानी है ?

  • (A) शिलॉन्ग
  • (B) अहमदाबाद
  • (C) जयपुर
  • (D) गांधीनगर


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *