B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
86. फ्रांस की क्रांति ने किसे एक नया अर्थ दिया ?
- (A) संप्रभुता को
- (B) राष्ट्र को
- (C) पूंजीवाद को
- (D) गणराज्य को
87. अधिकेंद्र शब्द किससे संबंधित है ?
- (A) भूकंप
- (B) भूस्खलन
- (C) चक्रवात
- (D) ज्वालामुखी
88. निम्नलिखित में से कौन संसद की सबसे बड़ी समिति है ?
- (A) सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति
- (B) लोक लेखा समिति
- (C) आवेदन से संबंधित समिति
- (D) आकलन समिति
89. स्वतंत्र भारत में पहला बजट किसने पेश किया था ?
- (A) रबी राय
- (B) जी. वी. मावलंकर
- (C) बलिराम भगत
- (D) हुकुम सिंह
90. निम्नलिखित में से कौन नियंत्रित मिसाइल के निर्माण से जुड़ा है ?
- (A) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
- (B) भारत अर्थ मुवर्स लिमिटेड
- (C) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
- (D) भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
0 Comments