B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान

91. निम्नलिखित में से कौन गौतम बुद्ध के समकालीन थे ?

  • (A) नागाजुर्न
  • (B) महावीर
  • (C) कौटिल्य
  • (D) कनिष्क

92. शास्त्रीय नृत्य कथकली की उतपत्ति भारत के किस राज्य में हुई थी ?

  • (A) ओडिशा
  • (B) केरला
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) तमिलनाडु

93. माप का पहला चरण क्या है ?

  • (A) परीक्षण का विकास
  • (B) निर्णय लेना कि क्या मापना है
  • (C) परीक्षण का प्रबंधन
  • (D) कोई नहीं

94. निम्नलिखित में से किस उपकरण का इस्तेमाल प्रायः योगात्मक मूल्यांकन में किया जाता है ?

  • (A) परीक्षण
  • (B) अध्यापक अवलोकन
  • (C) असाइनमेंट
  • (D) उपरोक्त सभी

95. कुदर चिरर्डसन विधि का इस्तेमाल किसका अनुमान लगाने के लिए किया जाता है ?

  • (A) विश्वसनीयता
  • (B) वैधता
  • (C) वस्तुनिष्ठता
  • (D) प्रयोज्यता


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *