B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
111. प्राथमिक शिक्षक के लिए निम्नलिखित में से किसका अध्ययन सर्वाधिक उपयोगी है ?
- (A) खगोलविज्ञान
- (B) कानून
- (C) बाल मनोविज्ञान
- (D) सांख्यिकीय
112. बच्चों के बौद्धिक विकास के चार विशिष्ट चरणों को प्रतिपादित किया गया ?
- (A) एरिकसन द्वारा
- (B) कोहलबर्ग द्वारा
- (C) पियाजे द्वारा
- (D) स्किनर द्वारा
113. निम्नलिखित में से किस चरण में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य बन जाते हैं ?
- (A) वयस्कता
- (B) किशोरावस्था
- (C) वाल्यावस्था
- (D) शैशवावस्था
114. मस्तिष्क मापन का तात्पर्य है ?
- (A) मस्तिष्क का चित्र बनाना
- (B) बोधात्मकता को बढ़ाने की तकनीकी
- (C) साहसिक कार्य हेतु कार्य योजना
- (D) मस्तिष्क के कार्यकलापों का अनुसंधान करना
115. किसको अभिप्रेरित शिक्षण का चिह्र माना जाता है ?
- (A) शिक्षक द्वारा प्रदत्त उपचारात्मक कार्य
- (B) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति
- (C) कक्षा में नीरवता
- (D) छात्रों द्वारा प्रश्न पूछे जाना
0 Comments