B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान

141. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय सेना का आर्दश वाक्य है ?

  • (A) सर्वे सन्तु निरामया
  • (B) वीरता और विश्वास
  • (C) स्वयं से पहले सेवा
  • (D) वीरता और विवेक

142. एक लालटेन में तेल बाती में किसकी विशेषता के कारण चढ़ता है ?

  • (A) दाबांतर
  • (B) श्यानता
  • (C) घनत्व
  • (D) पृष्ठीय तनाव

143. मेटा भाषाई जागरूकता ?

  • (A) भाषा के बारे में बात करने की क्षमता
  • (B) सोचने की क्षमता
  • (C) भाषा के बारे में सोचने और बात करने की क्षमता
  • (D) अन्य दृश्यक चिन्हों से लिखने की योग्यता

144. आविष्कार वर्तनी क्या है ?

  • (A) माता-पिता द्वारा समर्थित नहीं किया जाना चाहिए
  • (B) पढ़ने के विकास के साथ हस्तक्षेप
  • (C) पारंपरिक वर्तनी का विकास
  • (D) बच्चों की वाक्पटुता को बढ़ता है

145. उच्च संदर्भ संस्कृतियां ?

  • (A) वकील कम महत्वपुर्ण हैं
  • (B) लोग निजी स्थानों में एक बड़ा सौदा करते हैं
  • (C) प्रतिस्पर्धी बोली कम महत्वपूर्ण हैं
  • (D) उपरोक्त सभी


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *