B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
151. निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमने के परिणाम होता है ?
- (A) टाइड
- (B) गुरुत्वाकर्षण बल
- (C) कोरिओलिस बल
- (D) इनमें से कोई नहीं
152. निम्नलिखित में से किस एक राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
- (A) गुजरात
- (B) आंध्र प्रदेश
- (C) तमिलनाडु
- (D) उत्तर प्रदेश
153. निम्नलिखित देशों में से किस देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत से नहीं जुड़ती है ?
- (A) श्रीलंका
- (B) बांग्लादेश
- (C) म्यांमार
- (D) भूटान
154. बिम्बिसार और अजातशत्रु संरक्षक थे ?
- (A) जैन धर्म
- (B) शैव धर्म
- (C) वैष्णव धर्म
- (D) इनमें से कोई नहीं
155. शंकराचार्य ने निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का प्रचार किया ?
- (A) द्वैत
- (B) लिंगायतवाद
- (C) विशिष्टाद्वैत
- (D) अद्वैत
0 Comments