B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान
156. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है ?
- (A) बैडमिंटन
- (B) फुटबॉल
- (C) टेनिस
- (D) क्रिकेट
157. हंसने वाली गैस है ?
- (A) नाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड
- (B) नाइट्रोजन पेरॉक्साइड
- (C) नाइट्रिक ऑक्साइड
- (D) नाइट्रस ऑक्साइड
158. संयुक्त राष्ट्र संगठन के सदस्य देशों की कुल संख्या है ?
- (A) 190
- (B) 191
- (C) 195
- (D) 193
159. बच्चों को कैसे सीखाया जाता है ?
- (A) उन्हें संगीत सुनाकर
- (B) उन्हें कहानियां सुनाकर
- (C) उन्हें भाषा की शिक्षा देकर
- (D) उन्हें खेल पद्धति द्वारा भाषा की शिक्षा देखकर
160. यदि कोई छात्र दिए गए प्रश्नों का उत्तर ना दे सके तो ?
- (A) शिक्षक को छात्र को सजा देना चाहिए
- (B) शिक्षक को उन्हें उत्तर देने चाहिए
- (C) शिक्षक को अन्य छात्रों को पूछना चाहिए
- (D) शिक्षक को छात्र को उत्तर देना के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए
0 Comments