B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान

161. छात्रों के लिए विद्यालय में शैक्षणिक प्रवास अनिवार्य है, क्यों ?

  • (A) छात्रों को सीधे संपर्क से विभागीय ज्ञान मिलता है
  • (B) छात्र प्रवास से खुश होते है
  • (C) छात्रों के लिए अध्ययन एक बोझ नहीं मानना चहिये
  • (D) छात्र प्रवास से आनंदित होते हैं

162. छात्रों को गृह कार्य देना चाहिए क्यों ?

  • (A) छात्रों ने पाठ को कितना समझा है, ये जानने के लिए
  • (B) छात्र घर पर अध्ययन कर सकें
  • (C) छात्रों के विकास के लिए
  • (D) केवल कौशल के विकास के लिए

163. एक अच्छा शिक्षक ?

  • (A) कमजोर छात्रों पर और अधिक ध्यान देंगे
  • (B) अपनी आँखे वर्गखंड के सभी छात्रों पर रखेंगे
  • (C) आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मदद करेंगे
  • (D) गरीब छात्रों की मदद के लिए पैसे देंगे

164. आप एक कमजोर छात्र को कैसे पढ़ाएंगे ?

  • (A) उन्हें कहना चाहिए कि उसको कठिन परिश्रम करके सफल होना चाहिए
  • (B) उन्हें हर दिन हर एक नई किताब देकर
  • (C) उन्हें बुद्धिमान छात्र के साथ पढ़ाना चाहिए
  • (D) उन्हें अलग से समय देकर पढ़ाना चाहिए

165. छात्रों के शिक्षण में नैतिक शिक्षण का क्या महत्व है ?

  • (A) चरित्र के विकास के लिए नैतिक शिक्षण जरूरी है
  • (B) इस माहौल के लिए नैतिक शिक्षण अनिवार्य है
  • (C) नैतिक शिक्षण छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं
  • (D) नैतिक शिक्षण एक आदमी को महान आदमी बना सकता है


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *