MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ with Answers
उपयुक्त मुहावरों से वाक्य की पूर्ति कीजिए-
Question 1.
आस्तीन का साँप-
(a) भयंकर व्यक्ति
(b) जहरीला व्यक्ति
(c) कपटी मित्र
(d) डंक मारने वाला
Answer
Answer: (c) कपटी मित्र
Question 2.
आँख में धूल झोंकना-
(a) कमजोर करना
(b) धोखा देना
(c) झूठ बोलना
(d) नौ दो ग्यारह होना
Answer
Answer: (b) धोखा देना
Question 3.
ईद का चाँद होना
(a) एक महीने में मिलना
(b) बहुत प्यारा व्यक्ति
(c) दुर्लभ होना
(d) रोशनी होना
Answer
Answer: (c) दुर्लभ होना
Question 4.
गड़े मुर्दे उखाड़ना
(a) कब्र खोदना
(b) इतिहास का अध्ययन करना
(c) पुरानी चीजें लाना
(d) पुरानी बातों को दुहराना
Answer
Answer: (d) पुरानी बातों को दुहराना
Question 5.
छाती पर मूंग दलना
(a) असम्भव कार्य करना
(b) दुःख देना
(c) कठिन कार्य करना
(d) मूंग की दाल खाना निम्न लोकोक्तियों के उचित अर्थ का चयन कीजिए
Answer
Answer: (b) दुःख देना
Question 6.
थोथा चना बाजे धना
(a) खाली व्यक्ति बातें अधिक करता है
(b) थोथे चने में अधिक आवाज आती है
(c) गुणहीन व्यक्ति अधिक दिखावा करता है
(d) मूर्ख व्यक्ति वाचाल होता है
Answer
Answer: (c) गुणहीन व्यक्ति अधिक दिखावा करता है
Question 7.
जाके पाँव न फटी बिवाई वो क्या जाने पीर पराई
(a) बिना दुख भोगे दूसरे के दुख का अनुभव नहीं होता
(b) दूसरों का दुख समझने के लिए पैर में बिवाई फटना आवश्यक है
(c) बिवाई फटने पर ही दूसरे की पीड़ा का पता चलता
(d) दूसरों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए
Answer
Answer: (a) बिना दुख भोगे दूसरे के दुख का अनुभव नहीं होता
Question 8.
काला अक्षर भैंस बराबर
(a) स्याही का रंग काला होता है
(b) अक्षर भैंस की तरह काले रंग का होता है
(c) अनपढ़ व्यक्ति
(d) भैस काला अक्षर नहीं देख सकती
Answer
Answer: (c) अनपढ़ व्यक्ति
Question 9.
उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
(a) चोरी सीना जोरी
(b) दोषी का निर्दोष को दोष देना
(c) बेशर्म चोर
(d) जवरदस्ती चोरी करने वाला
Answer
Answer: (b) दोषी का निर्दोष को दोष देना
Question 10.
एक पंथ दो काज
(a) एक साथ दो कार्यो का सिद्ध होना
(b) चतुर लोग एक ही जगह दो काज करते हैं
(c) बुद्धिमानों का ही युग है
(d) अधिक भाग्यशाली
Answer
Answer: (a) एक साथ दो कार्यो का सिद्ध होना
Question 11.
भारतीय सैनिक प्राण रहते भारत देंगे।
(a) कष्ट नहीं होने देंगे
(b) किसी को पीड़ित नहीं होने देंगे
(c) आँच नहीं आने देंगे
(d) परास्त नहीं होने देंगे
Answer
Answer: (c) आँच नहीं आने देंगे
Question 12.
मैंने उसे शरीफ समझा था वह तो ……..
(a) आस्तीन का सांप निकला
(b) गद्दार निकला
(c) कमीना निकला
(d) धोखेबाज निकला
Answer
Answer: (a) आस्तीन का सांप निकला
Question 13.
पुलिस को देखते ही चोर ….
(a) आठ तीन ग्यारह हो गए
(b) नौ-दो ग्यारह हो गए
(c) भाग खड़े हुए
(d) डर गए
Answer
Answer: (b) नौ-दो ग्यारह हो गए
Question 14.
पुस्तक ढूँढ़ने के लिए मैंने ……….
(a) सारी अलमारी छान मारी
(b) वहुत परिश्रम किया
(c) घर का कोना-कोना छान मारा
(d) आकाश-पाताल एक कर दिया
Answer
Answer: (d) आकाश-पाताल एक कर दिया
Question 15.
चोर पुलिस की …….’ में कामयाब रहा
(a) गिरफ्त से भागने में
(b) आँखों में धूल झोंकने में
(c) पुलिस की मार सहने में
(d) चौकी में चोरी करने में
Answer
Answer: (b) आँखों में धूल झोंकने में
Question 16.
‘हाथ कांगन को आरसी क्या’ का अर्थ है
(a) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं
(b) जव हाथ में कंगन हो तो उसे देखने के लिए आरसी की आवश्यकता नहीं पड़ती
(c) हाथ में कंगन होने पर अपना पक्ष मजबूत रहता है
(d) हाथ में कंगन होने पर किसी और गहने की आवश्यकता नहीं होती
Answer
Answer: (a) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं
Question 17.
‘नाच न जाने आँगन टेढ़ा’ का क्या अर्थ है ?
(a) जिनसे नाचना नहीं आता उन्हें आँगन टेढ़ा लगता है
(b) काम न करने का बहाना तलाशना
(c) नाचना सीखने के लिए आँगन टेढ़ा करना पड़ता है
(d) आँगन टेढ़ा हो तो नाचना मुश्किल हो जाता है मुहावरे के उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिए
Answer
Answer: (b) काम न करने का बहाना तलाशना
Question 18.
अंग-अंग ढीला होना
(a) गहरी चोट लगना
(b) बीमार हो जाना
(c) कोई काम न करना
(d) शिथिल पड़ना
Answer
Answer: (d) शिथिल पड़ना
Question 19.
अँगूठा दिखाना
(a) इन्कार करना
(b) मजाक बनाना
(c) लेकर कुछ वापिस न करना
(d) शर्मिंदा करना
Answer
Answer: (a) इन्कार करना
Question 20.
अपना उल्लू सीधा करना
(a) स्वार्थी व्यक्ति
(b) काम निकालना
(c) मूर्ख बनाना
(d) बेईमान हो जाना
Answer
Answer: (b) काम निकालना
0 Comments