Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

361. जीनर डायोड की ब्रेक डाउन वोल्टॆज होती है ?

  • (A) 500 से 1100V
  • (B) 50 से 500V
  • (C) 2 से 200V
  • (D) 100 से 1000V

362. जब एक पिंजरी प्रेरण मोटर को सीधे ही D.O.L. स्टार्टर से चालू किया जाता है तो प्रारम्भी धारा होगी ?

  • (A) पूर्ण-भार धारा की 5 से 7 गुनी
  • (B) पूर्ण-भार धारा की तिगुनी
  • (C) पूर्ण-भार धारा की दुगुनी
  • (D) पूर्ण-भार धारा के बराबर

363. हैन्ड ड्रिल मशीन के लिए क्या सावधानी रखेंगे ?

  • (A) मशीन को चलाते समय हैण्डिल को सीधा दबायेंगे
  • (B) धातुओं के चद्दर में छेद करने से पहले सेण्टर पंच से निशान लगायेंगे
  • (C) ड्रिलबिट-जाॅ मुँह में अच्छी तरह कसेंगे
  • (D) उपयुक्त सभी

364. ओवर हैड लाइन पर अचानक धारा प्रवाह हो जाता है, यदि आप वहाँ पर हैं, तब आप क्या करेंगे ?

  • (A) अपने सुपरवाइजर को सूचित करेंगे
  • (B) विद्युत सम्पर्क में आए व्यक्ति को हाथ पकड़कर खींचेगें
  • (C) स्वयं सब-स्टेशन या मुख्य स्विच पर पहुँचकर सप्लाई बन्द करेंगे
  • (D) लोहे की चैन को तारों पर फेकेंगे

365. टिन का गलनांक होता है ?

  • (A) 200॰C
  • (B) 232॰C
  • (C) 332॰C
  • (D) 432॰C

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *