Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
376. परिवहन वाहन के प्रवर्तन के लिए आप किस प्रकार की मोटर का चयन करेंगे ?
- (A) उत्तेजित मोटर
- (B) DC शण्ट मोटर
- (C) DC श्रेणी मोटर
- (D) DC विभेदी मिश्र मोटर
377. अनियमित तथा उच्च बलाघूर्ण के लोड के लिए उपयुक्त मोटर है ?
- (A) डी.सी. कयुम्युलेटिव कम्पाउण्ड मोटर
- (B) डी.सी. शण्ट मोटर
- (C) डी.सी. श्रेणी मोटर
- (D) डी.सी. डिफ्रैन्शियल कम्पाउण्ड मोटर
378. एक सिग्नल की आवृति 1000Hz है। यह सिग्नल है ?
- (A) उच्च फ्रीक्वेन्सी सिग्नल
- (B) रेडियो फ्रीक्वेन्सी सिग्नल
- (C) आडियो फ्रीक्वेन्सी सिग्नल
- (D) अल्ट्रा फ्रीक्वेन्सी सिग्नल
379. ए.सी. का औसत व इफेक्टिव मान क्रमशः होता है ?
- (A) अधिकतम मान 1.4 और 0.707 गुणा
- (B) अधिकतम मान 0.637 और 0.707 गुणा
- (C) अधिकतम मान 0.707 और 0.637 गुणा
- (D) अधिकतम मान 0.307 0.637 गुणा
380. ए.सी. सर्किट में अधिकतम करंट की शर्त है ?
- (A) रेजिस्टेन्स=कैपेसिटेन्स
- (B) कैपेसिटिव रिएक्टेन्स=एम्पीडेन्स
- (C) इन्डक्टिव रिएक्टेन्स=कैपेसिटिव रिएक्टेन्स
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
0 Comments