Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

386. स्टेटर पोल व रोटर पोल के मध्य बनता है ?

  • (A) फेज कोण
  • (B) रिटाडेंशन कोण
  • (C) कोसाइन कोण
  • (D) उपयुक्त सभी

387. कैपेसिटर स्टार्ट मोटर में कैपेसिटर प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) माइका
  • (B) इलेक्ट्रोलाइटिंग
  • (C) सिलेनियम
  • (D) पेपर

388. इण्डक्शन रेगुलेटर का प्रयोग ?

  • (A) ac वोल्टेज जेनरेट करने के लिए किया जाता है
  • (B) इण्डक्शन मोटर के घुमाने के लिए किया जाता है
  • (C) लाइन वोल्टेज रैगुलेट करने के लिए किया जाता है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

389. यदि इंडक्शन मोटर की स्पीड सिन्क्रोनस है, तब रोटेटिंग फ्लक्स तथा रोटर के मध्य सापेक्षिक गति ?

  • (A) शून्य होगी, अतः बलाघूर्ण अधिकतम होगा
  • (B) अधिकतम होगी, अतः बलाघूर्ण शून्य होगा
  • (C) अधिकतम होगी, अतः बलाघूर्ण अधिकतम होगा
  • (D) शून्य होगी, अतः बलाघूर्ण शून्य होगा

390. हैन्ड ड्रिल मशीन के लिए क्या सावधानी रखेंगे ?

  • (A) धातुओं के चद्दर में छेद करने से पहले सेण्टर पंच से निशान लगायेंगे
  • (B) ड्रिलबिट-जाॅ मुँह में अच्छी तरह कसेंगे
  • (C) मशीन को चलाते समय हैण्डिल को सीधा दबायेंगे
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *