CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

81. छात्र केन्द्रित शिक्षण का आशय है ?

  • (A) प्रत्येक छात्र की आवश्यकता का ध्यान रखना
  • (B) शिक्षण में छात्रों का पूर्ण सहयोग लेना
  • (C) सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देना
  • (D) छात्रों को मनमानी करने की छूट देना

82. भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है ?

  • (A) वार्तालाप करना
  • (B) सहायक पुस्तकें पढ़ना
  • (C) अखबार पढ़ना
  • (D) पाठ्य पुस्तक पढ़ना

83. निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप ?

  • (A) बालकों में साक्षरता बढ़ी है
  • (B) ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है
  • (C) देश में साक्षरता बढ़ी है
  • (D) ये सभी

84. किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं ?

  • (A) जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढने को प्रेरित करे
  • (B) जो अगली परीक्षा में आने वाला
  • (C) जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे
  • (D) जो सीधा सटीक हो

85. पाठ्यचर्या के निर्माण में मुख्य रूप से किस बात का ध्यान रखा जाता है ?

  • (A) छात्रों के परिवेश का
  • (B) पाठ्य-सामग्री का
  • (C) शिक्षा के उद्देश्यों का
  • (D) शिक्षण विधियों का

86. बाल मनोविज्ञान की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ?

  • (A) छात्रों की अभिरुचि
  • (B) छात्रों की क्षमता
  • (C) छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार
  • (D) उपरोक्त तीनों

87. निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है ?

  • (A) यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है
  • (B) ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं
  • (C) यह अर्जित की जा सकती है
  • (D) यह जन्मजात होती है

88. बच्चों में आपसमायोजना और कुंठा तब उतपन्न होता है, जब ?

  • (A) उनकी मनोवैज्ञानिक या भौतिक आवश्यकताओं की उपेक्षा की जाती है
  • (B) वे परीक्षा में पास नहीं हो पाते
  • (C) उन्हें पाठशाला नहीं भेजा जाता
  • (D) उनके माँ-बाप उन्हें अत्यधिक प्यार-दुलार देते हैं

89. शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आबश्यक है ?

  • (A) छात्रों का सतत मूल्यांकन
  • (B) पाठ्यक्रम में संशोधन
  • (C) अध्यापकों का उच्च वेतन
  • (D) पाठ्य-पुस्तक का सतत मूल्यांकन

90. एक सफल अध्यापक के लिए आवश्यक है ?

  • (A) छात्रों की सभी बातें मानता हो
  • (B) वह देखने में सुंदर हो
  • (C) मीठी भाषा बोलता हो
  • (D) छात्रों को भली प्रकार विषय ज्ञान देता हो

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *