CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

661. किसी व्यवसाय में सफल होने के लिए व्यक्ति को आवश्यक होती है ?

  • (A) धन
  • (B) शैली
  • (C) स्तर
  • (D) प्रेरणा, निष्कपटता एवं धैर्यशीलता

662. इस बात का पूर्व कथन करना सरल है कि अभियोग्यता परीक्षणॊं के द्वारा किसी व्यवसाय में ….. की कैसी स्थिति होगी ?

  • (A) स्वभाव
  • (B) असफलता
  • (C) समायोजन
  • (D) अभिरुचि

663. यदि आप चाहते हैं कि प्रत्येक बालक सृजनशील हो, तो करना चाहिए ?

  • (A) दृढता (कठोरतापूर्ण वातावरण)
  • (B) एक सहायक एवं भयमुक्त वातावरण
  • (C) माता-पिता एवं शिक्षकों का हस्तक्षेप
  • (D) माता-पिता एवं शिक्षकों द्वारा आलोचना

664. कौन से परीक्षणॊं के द्वारा अभ्यर्थियों को अपने उत्तरों को लिखने एवं उनकी जांच करने के लिए न्यूनतम यन्त्रों की आवश्यकता होती है तथा बहुत कम व्ययसाध्य होते हैं?

  • (A) व्यक्तित्व परीक्षण
  • (B) उपलब्धि परीक्षण
  • (C) पेपर पेंसिल परीक्षण
  • (D) व्यक्तिगत परीक्षण

665. सम्भावी शिक्षकों को छात्रों के साथ कार्य करने के लिए निम्नलिखित तात्कालिक प्रकरणॊं पर ध्यान देना चाहिए ?

  • (A) व्यावसायिक योग्यता सम्बन्धी गुणवत्ता
  • (B) द्वन्द्व एवं हिंसा
  • (C) चिन्तनशीलता का अभ्यास
  • (D) अनुदेशन के लक्ष्य एवं उद्देश्य

666. पास-पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों की व्यावहारिक समस्याओं का निदान करने जैसा कार्य निम्नलिखित के अन्तर्गत आता है ?

  • (A) विकासात्मक मनोविज्ञान
  • (B) सामुदायिक मनोविज्ञान
  • (C) पास-पड़ोस सम्बन्धी मनोविज्ञान
  • (D) जनन मनोविज्ञान

667. विद्यालय का पुस्तकालय ?

  • (A) शिक्षक की शिक्षण प्रक्रियाओं को पुष्ट नहीं करता है
  • (B) छात्रों एवं शिक्षकों के मानसिक धरातल का विकास करने में सहायक है
  • (C) निर्देशन प्रोग्राम में वृद्धि नहीं करता है
  • (D) कक्षा शिक्षण में सहायक नहीं है

668. अपने विद्यालय में एक श्रेष्ठ अध्यापक की प्राथमिकता रहती है ?

  • (A) छात्रों के प्रति
  • (B) प्रधानाचार्य के प्रति
  • (C) प्रबन्धक समिति के सचिव के प्रति
  • (D) अपने सहयोगी शिक्षकों के प्रति

669. विद्यालय एक सामाजिक अभिकरण है, जो देता है ?

  • (A) अच्छे बुरे लक्षणॊं की पहचान में योगदान
  • (B) समाज को उच्च मानकों तक पहुंचाने में योगदान
  • (C) संस्कृति को सुरक्षित रखने तथा हस्तान्तरण में योगदान
  • (D) कुछ निश्चित जैनिक लक्षणॊं को संरक्षित करने में योगदान

670. विद्यालय स्तर पर शिक्षा का अकादमिक पक्ष नियन्त्रित किया जाता है ?

  • (A) नेशनल काउन्सिलग टीचर एजुकेशन (NCTE) नई दिल्ली
  • (B) नेशनल काउन्सिल आॅफ एजूकेशनल रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (NCERT)
  • (C) नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एजूकेशनल प्लानिंग एण्ड एण्डमिनिस्ट्रेशन (NIEPA)
  • (D) यूनिवर्शिटी ग्रांट कमीशन (UGC)

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *