CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
671. 10+2+3 शिक्षा योजना की संस्तुति की गई थी ?
- (A) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 द्वारा
- (B) कोठारी कमीशन के द्वारा
- (C) मुदालियर कमीशन के द्वारा
- (D) राधाकृष्णन् कमीशन के द्वारा
672. परिपक्वता काल में तैयार रहने की अवस्था सम्बन्धी प्रत्यय व्यवहार के विकास को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है, क्योंकि इससे हमें ज्ञात होता है कि कुछ कौशल सीखना या तो कठिन है अथवा बिल्कुल असम्भव है एक प्रदत् ?
- (A) आयु स्तर से पूर्व
- (B) शिक्षण स्तर से पूर्व
- (C) बौद्धिक स्तर से ऊर्व
- (D) सामाजिक-आर्थिक स्तर से पूर्व
673. एक बालक जिसमें औसत दर्जे की बुद्धि है, किन्तु वह पूर्ण विकसित वातावरण में पल रहा है, ऎसा बालक प्राप्त करेगा ?
- (A) जीवन में सब कुछ
- (B) एक श्रेष्ठ जीवन
- (C) एक औसत जीवन
- (D) जीवन में कुछ भी नहीं
674. प्रायः भाई-बहन, माता-पिता एवं शिक्षक …. प्रमुख स्त्रोत माने जाते हैं अपने बालकों के लिए?
- (A) अभिवृत्तियॊं के
- (B) प्रेरणा के
- (C) सूचनाओं के
- (D) मतों के
675. मानसिक स्वास्थ्य है ?
- (A) संवेगात्मक विद्रूपताओं को दूर करने की स्थिति
- (B) सम्पूर्ण व्यक्तित्व की सन्तुलित कार्य-प्रणाली
- (C) कुसमायोजन का लक्षण
- (D) तीव्रतम उत्तेजनशीलता की स्थिति
676. एक दिन पहले किसी छात्र ने आपको बेवकूफ बनाया था। उस छात्र द्वारा कक्षा में एक अच्छी सूझ देने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
- (A) आप इसे स्वयं जाँचना प्रारम्भ करेंगे
- (B) आप इसकी अपेक्षा करेंगे
- (C) आप किसी अन्य छात्र से इसे जाचने के लिए कहेंगे
- (D) आप इसे सहर्ष स्वीकार करेंगे
677. निम्नलिखित में से क्या अनुशासन का आधार नहीं हो सकता ?
- (A) लक्ष्य उपलब्धि के लिए इसकी अच्छी भूमिका को स्वीकारना
- (B) नियम पालन की महत्ता को स्वीकारना
- (C) व्यक्ति के अन्तर्निष्ठ अधिकार एवं गौरव को स्वीकारना
- (D) स्वतंत्रता, समानता व न्याय के मूल्यों को स्वीकारना
678. निम्नलिखित में से कौनसी चीज एक शिक्षक को अधिक प्रभावी बना सकती है?
- (A) यदि छात्रों को पाठ के प्रश्नों के उत्तर जानने में सहायता करे
- (B) यदि वह अनुदेशन सहायक सामग्रियों का उपयोग करे
- (C) यदि वह अध्येता को पढाए जा रहे पाठ में प्रयोजन ढूढने में सहायता प्रदान करे
- (D) यदि वह उदाहरण दे तथा पाठ में बीच-बीच में प्रश्न पूछे
679. कई विशेषज्ञ ‘पुस्तक खोलकर परीक्षा प्रणाली’ की वकालत करते हैं, ऎसा करने पर ?
- (A) उत्तर – पुस्तिका जांचने के लिए अन्य प्रकार के परीक्षकों की आवश्यकता पड़ेगी
- (B) बोर्ड द्वारा काफी संख्या में पुस्तकोंं की आवश्यकता पड़ेगी
- (C) प्रश्न-पत्र बनाने में अधिक क्षमता की आवश्यकता पड़ेगी
- (D) छात्र सहभागिता की आवश्यकता पड़ेगी
680. ‘CCE’ नामक अवधारणा के अन्तर्गत क्या नहीं आता है?
- (A) पोर्टफोलियो द्वारा मूल्यांकन
- (B) मूल्याकन के लचीले ढंग से योजना बनाना
- (C) शिक्षक को मूल्यांकन के काफी कार्यों में व्यस्त रखना
- (D) अध्येता के शैक्षिक व गैर शैक्षिक दोनों पक्षों का निर्धारण
0 Comments